इस पर डीसी ने कहा कि इस बारे में लिखकर जिला मुख्यालय को दें. अधूरे पड़े इंदिरा आवास को भी पूरा करने का निर्देश सभी बीडीओ काे दिया गया. साथ ही डोभा निर्माण की प्रगति की जानकारी ली गयी. डीसी ने कहा कि खाता शिफ्ट करने की जिम्मेवारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी की ही होगी. बैठक में पूनम झा, संगीता लाल, मनमोहन प्रसाद, ऋतुराज, रविकर श्याम समेत सभी बीडीओ मौजूद थे.
Advertisement
खुद की जगह भेज दिया बीमार बीपीओ को, होगी कार्रवाई
रांची: डीसी मनोज कुमार ने इटकी बीडीओ नील नितिन सुरीन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने डीडीसी बीरेंद्र सिंह को श्री सुरीन के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित करने को कहा है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर डीडीसी को कहा कि प्रपत्र में यह भी लिखें कि रांची में ऐसे अधिकारी से काम नहीं […]
रांची: डीसी मनोज कुमार ने इटकी बीडीओ नील नितिन सुरीन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने डीडीसी बीरेंद्र सिंह को श्री सुरीन के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित करने को कहा है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर डीडीसी को कहा कि प्रपत्र में यह भी लिखें कि रांची में ऐसे अधिकारी से काम नहीं हो सकेगा. गुरुवार को हुए जिला समन्वय समिति की बैठक में इटकी बीडीओ हर बार की तरह से इस बार में अनुपस्थित रहे. बीडीओ श्री सुरीन बैठक में खुद न आकर अपने बीपीओ को भेज दिया, जो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं.
इस बात की जानकारी डीडीसी श्री सिंह ने बैठक के दौरान डीसी को दी. जिसे गंभीरता से लेते हुए डीसी ने उक्त निर्णय लिये. उन्होंने सभी बीडीओ से खाता शिफ्ट के आंकड़ों की जानकारी ली. उन्होंने तमाड़, बेड़ो, नगड़ी व खलारी के बीडीओ को निर्देश दिया कि नवंबर माह में सभी खातों को बैंक में शिफ्ट करें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें. कई बीडीओ ने बताया कि बैंक द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है.
जीओ-टैगिंग 15 तक पूरा करें: डीडीसी ने सभी बीडीओ को स्पष्ट तौर पर कहा है कि मनरेगा के तहत परिसंपत्तियों का जीओ-टैगिंग का कार्य 15 नवंबर तक पूरा कर लें. वित्तीय वर्ष 2015-16 के इंदिरा आवास के योग्य लाभुकों को दूसरा व तीसरा किस्त का भुगतान कर दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement