लड़की से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस को आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि लड़की के घरवालों को दोनों का मिलना-जुलना पसंद नहीं था. आरोपी अमित के शव को ठिकाने लगाने के बाद लड़की की भी हत्या करने के फिराक में थे.
Advertisement
ऑनर किलिंग: कमरे में बंद कर प्रेमी को लाठी से पीट कर मार डाला
रांची/सिल्ली: थाना क्षेत्र के कुटाम निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार महतो की हत्या उसकी प्रेमिका के पिता व भाइयों ने कर दी. शव को छिपाने का प्रयास भी किया. आरोपी कुटाम के ही रहनेवाले हैं. पुलिस ने अमित के शव को कुचू गांव में धान के खेत से बरामद किया. इस संबंध में मृतक के […]
रांची/सिल्ली: थाना क्षेत्र के कुटाम निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार महतो की हत्या उसकी प्रेमिका के पिता व भाइयों ने कर दी. शव को छिपाने का प्रयास भी किया. आरोपी कुटाम के ही रहनेवाले हैं. पुलिस ने अमित के शव को कुचू गांव में धान के खेत से बरामद किया. इस संबंध में मृतक के भाई राजेश कुमार महतो के बयान पर सिल्ली थाना में भादवि की धारा 302, 201 व 34 के तहत मामला (कांड संख्या 121/16) दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अमित के घर आने की बात सुनकर बौखला गये थे पिता व भाई
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अमित की प्रेमिका ने उसे सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने घर पर बुलाया था. इसकी जानकारी जब लड़की के पिता नारायण मांझी, सगे भाई संजय मांझी, राजू मांझी व चचेरे भाई परमेश्वर मांझी को मिली, तो उन्हें नागवार गुुजरी. उनलोगों ने अमित को एक कमरे में बंद कर लाठी से पीट-पीट कर मार डाला व शव को पास के गांव कुचू के धान के खेत में छिपा दिया. लड़की ने रात में ही घर से भाग कर घटना की खबर अमित के परिजनों को दी. इस सूचना पर जब अमित के परिजन लड़की के घर पहुंचे, तो उसके पिता व भाइयों ने कहा कि दोनों कहीं भाग गये हैं. वे इस बारे में कुछ नहीं जानते. तब अमित के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने अमित के शव को बरामद किया व सुबह पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना की छानबीन सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा खुद कर रहे हैं. लड़की को सुरक्षा कारणों से थाना में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement