13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्ज्वला योजना: हजारीबाग में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास, अब गैस पर बनेगा खाना, लकड़ी चुनने जंगल नहीं जाना पड़ेगा

हजारीबाग/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मंगलवार को हजारीबाग से की. उन्होंने कहा कि अब हर घर में गैस पर खाना बनेगा. घर की महिलाओं को लकड़ी चुनने के लिए जंगल नहीं जाना पड़ेगा. इस दौरान विनोबा भावे विश्वविद्यालय सभागार में 10 बीपीएल महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे गये. केंद्रीय उड्डयन […]

हजारीबाग/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मंगलवार को हजारीबाग से की. उन्होंने कहा कि अब हर घर में गैस पर खाना बनेगा. घर की महिलाओं को लकड़ी चुनने के लिए जंगल नहीं जाना पड़ेगा.

इस दौरान विनोबा भावे विश्वविद्यालय सभागार में 10 बीपीएल महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे गये. केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, विधायक मनीष जायसवाल, मनोज यादव, जानकी यादव, सचिव विनय चौबे, डीआइजी उपेंद्र कुमार,डीसी रविशंकर शुक्ला की मौजूदगी में यह कार्यक्रम हुआ. हजारीबाग जिले में 5551 बीपीएल परिवारों को इस योजना से जोड़ा गया है.
कनेक्शन पाकर खुश
मुख्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों के हाथों गैस कनेक्शन लेनेवाली महिलाओं में खुशी देखी गयी. फिरोजा बानो, रूबी खातून, रोशन आरा, धनी देवी, अंजु देवी, जैबो निशां समेत कई महिलाओं ने इस योजना के शुरू होने पर खुशी जतायी. उनका कहना था: अब हम लोगों को ईंधन इकट्ठा के लिये जंगल या खेत नहीं जाना पड़ेगा. खाना पकाना अब आसान हो गया. डीसी रविशंकर शुक्ला ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को भगवान शिव परिवार की स्मृति चिह्न भेंट किया. कार्यक्रम में मंत्री जयंत सिन्हा, मनोज यादव, जानकी यादव एवं मनीष जायसवाल को मिट्टी से बनी कलाकृति स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की गयी.
बहनों के लिए तोहफा
स्वागत भाषण खाद्य आपूर्ति विभाग व उपभोक्ता मामलों के सचिव विनय कुमार चौबे ने दिया. कहा कि पूरे राज्य के 390 गैर वितरकों के माध्यम से इस योजना की शुरुआत की गयी है. भैया दूज के अवसर पर बहनों के लिए यह उपहार है. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन हिंदुस्तान पेट्रोलियम के महाप्रबंधक गौतम मोहडी ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
सबका साथ सबका विकास लक्ष्य : जयंत सिन्हा
केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा : केंद्र व राज्य की सरकार गरीबों के लिए समर्पित है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीपीएल परिवारों का आवास बन रहा है. जन धन योजना के तहत सभी परिवारों के बैंक खाते खोले गये हैं. मुद्रा लोन दिया जा रहा है. फसल बीमा योजना किसानों की सुरक्षा के लिए बनायी गयी है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जीवन ज्योति योजना सहित कई कल्याणकारी योजना चला रही है. सबका हाथ सबका विकास सरकार का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें