रांची : लालपुर चौक के आगे एसबीआइ के सामने (सरकुलर रोड में) बाइक सवार दो अपराधियों ने शनिवार की रात सवा नौ बजे स्कूटी सवार दंपती से पर्स छीनने का प्रयास किया़ विरोध करने पर उन्हें गिरा दिया़, जिसमें पति का पैर टूट गया है, जबकि पत्नी को गंभीर चोट लगी है़ लोगों ने अपराधियों का पीछा किया और हरिओम टॉवर के पास एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा अपराधी फरार होने में सफल रहा़ लोगों ने अपराधी की पिटाई करने के बाद लालपुर पुलिस को सौंप दिया़.
इस संबंध में दंपती के संबंधी ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इधर, अपराधी चर्च रोड के नाजिर अली रोड निवासी मो रजी का पुत्र मो अफसर को लालपुर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया़
बताया जाता है कि महिला स्कूटी पर सवार होकर हाथ में बरतन रखनेवाली अालमारी और पर्स दोनों पकड़े हुई थी़ उसी दौरान पीछे से एक बाइक पर दो अपराधी आये और पर्स छीनने का प्रयास किया़ उसी क्रम में दंपती गिर गये़ महिला के पति का पैर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है़ उन्हें केसी राय मेमोरियल अस्पताल में भरती कराया गया है़ वहां उनका इलाज चल रहा है़