उन्होंने कहा कि देश में किसी भी पाकिस्तानी कलाकारों को काम करने नहीं दिया जायेगा. विरोध प्रदर्शन करनेवालों में अभिजीत भौमिक, अमित मांझी, सन्नी साहू, निहारिका आनंद, राहुल वायस, विकास सिंह, पवन सोनी, हेमंत, शिवम, सोनू शामिल थे.
Advertisement
शिवसैनिकों ने किया ए दिल है मुश्किल फिल्म का विरोध
रांची. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान व निर्देशक करण जौहर की फिल्म-ए दिल है मुश्किल का विरोध किया. शिव सैनिकों ने स्प्रिंग सिटी मॉल व आइलेक्स में चल रही फिल्म बंद करायी. विरोध के दौरान दर्जनों शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा घर का घेराव किया. इस कारण फिल्म का एक […]
रांची. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान व निर्देशक करण जौहर की फिल्म-ए दिल है मुश्किल का विरोध किया. शिव सैनिकों ने स्प्रिंग सिटी मॉल व आइलेक्स में चल रही फिल्म बंद करायी. विरोध के दौरान दर्जनों शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा घर का घेराव किया. इस कारण फिल्म का एक शो नहीं चला. वहीं, विरोध करनेवालों को पुलिस द्वारा खदेड़े जाने के बाद दूसरा शो चला. इस दौरान मॉल के पास भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी.
विरोध करनेवाले संदीप मुखर्जी ने कहा कि ये बहुत दुखद है कि जो देश हमारी सेना के जवानों को मार रहा है और हमारे देश में आतंकवाद फैला रहा है, उस देश के लोगों को हमारे देश के कुछ बुद्धिजीवी काम दे रहे हैं. पाकिस्तान के लोग भारत में आकर पैसा कमाते हैं और पाकिस्तान में जाकर भारत के लिए जहर उगलते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement