दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आइटीसी होटल मौर्या में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार संदीप को देंगे. कार्यक्रम नयी दिल्ली में होगा. संदीप अभी स्वीडन में हैं. वह एक नवंबर को रांची आयेंगे.
संदीप ने अपनी पांच साल की पत्रकारिता के करियर में कई संस्थानों में काम किया है. देश तथा विदेशों की कई पत्र-पत्रिकाओं में उनके लेख प्रकाशित हुए हैं. पुरस्कार के रूप में संदीप को एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र मिलेगा.