15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदीप को रामनाथ गोयनका पत्रकारिता अवार्ड

रांची : राजधानी के जेवीएम श्यामली से पढ़ाई कर चुके युवक संदीप पई को प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पुरस्कार के लिए चुना गया है. संदीप को यह पुरस्कार खोजी पत्रकारिता के लिए दिया जा रहा है. दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आइटीसी होटल मौर्या में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार संदीप को देंगे. कार्यक्रम नयी […]

रांची : राजधानी के जेवीएम श्यामली से पढ़ाई कर चुके युवक संदीप पई को प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पुरस्कार के लिए चुना गया है.
संदीप को यह पुरस्कार खोजी पत्रकारिता के लिए दिया जा रहा है. दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आइटीसी होटल मौर्या में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार संदीप को देंगे. कार्यक्रम नयी दिल्ली में होगा.
संदीप अभी स्वीडन में हैं. वह एक नवंबर को रांची आयेंगे. संदीप ने अपनी पांच साल की पत्रकारिता के करियर में कई संस्थानों में काम किया है. देश तथा विदेशों की कई पत्र-पत्रिकाओं में उनके लेख प्रकाशित हुए हैं. पुरस्कार के रूप में संदीप को एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र मिलेगा.
दो नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे पुरस्कृत
न्यूज लाउंड्री में प्रकाशित आर्टिकल के लिए मिला पुरस्कार
संदीप को न्यूज लाउंड्री में छपी पांच खोजी रिपोर्ट के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है. संदीप की खोजी रिपोर्ट में हाउ पॉलिटिशियन यूज पीएसयू एस के कैश वेंडिंग मशीन, हाउ विजय डर्डा यूज पावर मिनिस्ट्री टू फर्दर हिज बिजनेस इंट्रेस्ट, हाउ मिनिस्ट्रर्स मिल्क पीएयू फॉर एड्स एंड स्पॉन्सरशिप, करप्शन एलीगेशन सरफेस अगेंस्ट बीजेपी एमपी, पीएसयू आर एन इजी पुल ऑफ मनी फॉर पब्लिकेशन टू डिप इन टू शामिल है. संदीप ने इससे पूर्व टाटा टेट्रा स्कैम, कोल स्कैम, इंश्योरेंस कंपनियों के फ्रॉड, सीडब्ल्यूजी पावर स्कैम और धारावी पुनर्वास स्कैम का खुलासा किया है.
कौन है संदीप
संदीप सीसीएल से सेवानिवृत्त हुए सीटू नेता डीडी रामानंदन के पुत्र हैं. उसने एर्नाकुलम से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. बीटेक की डिग्री लेने के बाद उन्होंने 2010 में आइआइजेएनएम, बेंगलुरु से पीजी डिप्लोमा इन जर्निलिज्म किया.
जर्निलिज्म करने के बाद उन्होंने मुंबई में न्यूज-18 में नौकरी की. करीब डेढ़ साल तक डीएनए में पढ़ाई की. नयी दिल्ली में हिंदुस्तान टाइम्स में करीब डेढ साल तक काम करने के बाद छह महीने जी न्यूज में काम किया. अभी वह मास्टर इन इन्वायरमेंटल साइंस : पॉलिसी एंड मैनेजमेंट की पढ़ाई यूरोपियन यूनिवर्सिटी से कर रहे हैं. अभी वह स्वीडन में है. वहां भी स्वतंत्र पत्रकारिता कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें