Advertisement
एक साल में पांच हजार स्वयंसेवक बने : राकेश
अगले एक साल में 200 शाखा बढ़ाने का लक्ष्य रांची : झारखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का लगातार विस्तार हो रहा है. यहां पर पिछले एक साल में पांच हजार नये स्वयंसेवक बने हैं. पिछले कार्यकारी मंडल की बैठक में स्वयंसेवकों की संख्या 29480 थी, जो बढ़ कर 34500 हो गयी है. संघ ने अगले […]
अगले एक साल में 200 शाखा बढ़ाने का लक्ष्य
रांची : झारखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का लगातार विस्तार हो रहा है. यहां पर पिछले एक साल में पांच हजार नये स्वयंसेवक बने हैं. पिछले कार्यकारी मंडल की बैठक में स्वयंसेवकों की संख्या 29480 थी, जो बढ़ कर 34500 हो गयी है. संघ ने अगले एक साल में 200 शाखाएं बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है. फिलहाल यहां 621 शाखा (दैनिक) चल रही है. यह बातें झारखंड के सह प्रांत कार्यवाह राकेश लाल ने की. श्री लाल गुरुवार को निवारणपुर स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आरएसएस हिंदुओं का संगठन है. इसका ईसाई अथवा मुसलिम धर्मावलंबियों से कोई विद्वेष नहीं है. संघ का मुख्य काम शाखाओं के माध्यम से व्यक्ति निर्माण करना है. संघ झारखंड समेत पूरे देश में गोवंश हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग करता है. उन्होंने कहा कि जहां तक धर्मांतरण का सवाल है, अगर यह पूजा पद्धति बदलने से होता है, तो इससे किसी को आपत्ति नहीं है. संघ प्रत्येक मनुष्य में ईश्वर का वास देखता है
इसलिए उसकी हर व्यक्ति के प्रति श्रद्धा है. जैसे ही पूजा पद्धति बदल कर धर्मांतरण, राष्ट्रातंरण होता है, चिंता बढ़ जाती है. ऐसे में राष्ट्रवादी गतिविधियों को बढ़ावा मिलना चाहिए. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन पर पूछे गये सवाल के जवाब में श्री लाल ने कहा कि यह सरकार का विषय है. अखबारों के माध्यम से जो जानकारी आयी है, उसे पता चला है कि सरकार अपने विकास योजनाओं के लिए जमीन चाह रही है. इसके लिए सरकार ने कुछ धाराओं में संशोधन किया है. केवल इतना ही संशोधन करने की बात हो रही है, जिससे कि आदिवासियों के हितों का नुकसान न हो और समाज के हित में निर्णय लिया जा सके. इस अवसर पर प्रांत संघचालक देवव्रत पाहन मौजूद थे.
एकात्म मानव दर्शन से ही वर्तमान वैश्विक संकट का समाधान
श्री लाल ने गत दिनों हैदराबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल में पारित किये गये प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विश्व में आर्थिक विषमता, पर्यावरण असंतुलन और आतंकवाद विश्व मानवता के लिए चुनौती बन रहा है.
संघ का मानना है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन से ही वर्तमान वैश्विक संकट का समाधान किया जा सकता है. बैठक में केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसकी अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध हो रही लगातार हिंसा की निंदा की गयी. केरल में पिछले सात दशक के दौरान माकपा कैडर द्वारा 250 से अधिक स्वयंसेवकों की हत्या कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement