10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने चाइनीज वस्तुओं के खिलाफ निकाला मार्च

आंदोलन. विदेशी सामान के खिलाफ दिखने लगी एकजुटता चाइनीज वस्तुओं के खिलाफ अब लोग एकजुट होने लगे हैं. बुधवार को मुकचुंद टोली चुटिया के लोगों ने चाइनीज वस्तुओं के खिलाफ लोअर चुटिया से बहूबाजार चौक तक पैदल मार्च निकाला. रांची : मकचुंद टोली चुटिया में लोगों ने चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर पैदल मार्च […]

आंदोलन. विदेशी सामान के खिलाफ दिखने लगी एकजुटता
चाइनीज वस्तुओं के खिलाफ अब लोग एकजुट होने लगे हैं. बुधवार को मुकचुंद टोली चुटिया के लोगों ने चाइनीज वस्तुओं के खिलाफ लोअर चुटिया से बहूबाजार चौक तक पैदल मार्च निकाला.
रांची : मकचुंद टोली चुटिया में लोगों ने चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर पैदल मार्च निकाला. रवि सिंह के नेतृत्व में यह मार्च लोअर चुटिया से बहूबाजार तक गया. इस दौरान लोगों से चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की गयी. बहूबाजार चौक पर चाइनीज वस्तुओं को जला कर लोगों ने अपने गुस्से इजहार किया.
रवि सिंह ने कहा कि चाइना, भारत विरोधी देश है. ऐसे चाइना का सामान खरीदना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. मार्च में लखन महतो , ज्ञानी महतो, प्रमोद गोप , ए मेहता, अवध महतो मुकेश राम, भोला केसरी, काशी महतो, कलीम विक्रम पांडेय, गुलाब साहू, दुर्गा चरण महतो , अनिल महतो, शंकर महतो , केसरी जी, ललित महतो, सुरती देवी ,रामजी शर्मा आदि शामिल हुए.
श्री अनंत सेवा ने बांटे 15 हजार दीपक
रांची. श्री अनंत सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्वदेशी दीपावली कार्यक्रम के तहत मिट्टी का दीपक व करंज तेल का वितरण किया गया. बीजेपी के मीडिया प्रभारी संजय जायसवाल ने खादगढ़ा बाजार में करीब 800 लोगों के बीच 15 हजार दीपक व 25 लीटर करंज का तेल बांटा गया. आयोजन को सफल बनाने में पंकज पाठक, विजय पाठक, चंदन पाठक, रमेश पाठक, गुप्तेश्वर पाठक, रवि मिश्र आदि ने सहयोग किया.
बच्चों से मिट्टी के दिये जलाने की अपील
रांची.स्वामी विवेकानंद मिशन द्वारा संचालित रामकृष्ण विद्या निकेतन रांची के गढ़गांव परिसर में बुधवार को दीपावली महाेत्सव सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह महोत्सव खड़गपुर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड स्ट्रेलाइट ग्रिड के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने गीता के श्लोक का पाठ किया. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या विनीता ने दीपावली के महत्व के बारे में बताया. इस अवसर पर नीरज कुमार सिन्हा, प्राचार्या विनीता कुमारी, शशिभूषण कुमार, रंजू कुमारी, बेला, कलावती आदि मौजूद थे.
भारतीय युवक संघ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
रांची. भारतीय युवक संघ ने चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार किये जाने काे लेकर बुधवार को अलबर्ट एक्का चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगाें के बीच मिट्टी के दीये का वितरण किया गया. कार्यक्रम में कुमार निकेश आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें