9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन की राशि पहली बार बैंक खाते में भेजी गयी

रांची : रांची जिले के गैर सरकारी (अल्पसंख्यक सहित) प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को दीपावली व छठ पूजा के पूर्व वेतन राशि का भुगतान कर दिया गया है. कोषागार से विपत्र पारित होने के बाद 600 से अधिक शिक्षकों के खाते में राशि स्थानांतरित की गयी है. मार्च से लेकर जुलाई 2016 तक […]

रांची : रांची जिले के गैर सरकारी (अल्पसंख्यक सहित) प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को दीपावली व छठ पूजा के पूर्व वेतन राशि का भुगतान कर दिया गया है. कोषागार से विपत्र पारित होने के बाद 600 से अधिक शिक्षकों के खाते में राशि स्थानांतरित की गयी है.
मार्च से लेकर जुलाई 2016 तक का वेतन भेजा गया है. वेतन भुगतान होने से शिक्षकों के चेहरे खिल उठे है. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) ने पहली बार वेतन राशि संबंधित शिक्षकों के बैंक खाते में सीधे स्थानांतरित की है. यह वर्तमान डीएसइ शिवेंद्र कुमार के प्रयास से संभव हो सका है. पूर्व में डीएसइ द्वारा शिक्षकों की वेतन राशि संबंधित विद्यालयों के प्रबंध समिति के सचिव के खाते में दी जाती थी. सचिव ही शिक्षकों के वेतन राशि की निकासी करते थे. वेतन भुगतान की प्रक्रिया लगभग दो माह से चल रही थी.
कोषागार ने कई बार आपत्ति कर विपत्र लाैटा दिया. बाद में नयी कोषागार संहिता के आधार पर विपत्र आने के बाद उसे स्वीकृत किया. उल्लेखनीय है कि छोटानागपुर अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ वर्षों से वेतन राशि शिक्षकों के नाम से भेजने की मांग कर रहा था.
संघ के पूर्व महामंत्री स्वर्गीय एस्थर तिग्गा से लेकर वर्तमान महामंत्री रामानुज शर्मा ने सीधे शिक्षकों के नाम वेतन राशि आवंटित करने के लिए लंबा प्रयास किया. सरकार ने रांची जिले को वेतन मद में लगभग 39 करोड़ रुपये का आवंटन भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें