13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे जस्टिस वर्मा

रांची: झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस रविनाथ वर्मा का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया. उन्होंने दिन के लगभग 2.30 बजे एम्स दिल्ली में अंतिम सांस लीं. पांच अक्तूबर 2016 से उन्हें एम्स में इलाज के लिए भरती किया गया था. जस्टिस वर्मा के निधन की सूचना मिलने के बाद हाइकोर्ट में दूसरे सत्र में अदालत […]

रांची: झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस रविनाथ वर्मा का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया. उन्होंने दिन के लगभग 2.30 बजे एम्स दिल्ली में अंतिम सांस लीं. पांच अक्तूबर 2016 से उन्हें एम्स में इलाज के लिए भरती किया गया था. जस्टिस वर्मा के निधन की सूचना मिलने के बाद हाइकोर्ट में दूसरे सत्र में अदालत नहीं बैठीं. रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चाैधरी ने निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि एम्स दिल्ली में इलाज के दाैरान उनका निधन हुआ. उन्हें सेप्टिसेमिया नामक इंफेक्शन हो गया था.

हाइकोर्ट की तरफ से दो अधिकारी संजीव कुमार दास व निकेश कुमार सिन्हा को दिल्ली भेजा गया है. जस्टिस वर्मा का पार्थिव शरीर एयर इंडिया के विमान सेे 23 अक्तूबर को रांची आयेगा. वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र (इंजीनियर) व एक पुत्री (दिल्ली में जॉब में हैं) छोड़ गये हैं.


जस्टिस वर्मा का जन्म बिहार की राजधानी पटना में 10 दिसंबर 1956 को हुआ था. एकीकृत बिहार में ज्यूडिशियल सर्विस में नियुक्त हुए थे. 1997 में एडिशनल डिस्ट्रिक जज बने थे. वह ज्यूडिशियल एकेडमी, रांची के निदेशक भी रह चुके हैं. श्री वर्मा को वर्ष 2014 में झारखंड हाइकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. उन्होंने 26 सितंबर 2014 को हाइकोर्ट में शपथ ली थी.

उधर, जस्टिस वर्मा के निधन की सूचना मिलने के पूर्व दूसरी पाली में अदालत की कार्यवाही चल रही थी. जैसे ही निधन की सूचना मिली, कार्यवाही राेक दी गयीं. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी, काउंसिल उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, एडवोकेट एसोसिएशन के धीरज कुमार, अधिवक्ता लिपिक संघ के महामंत्री आरएन द्विवेदी, बार एसोसिसएशन के महासचिव डॉ एसके वर्मा ने जस्टिस वर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उनके निधन से न्यायिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें