17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू धर्म में धार्मिक विविधता के प्रति सहिष्णुता जैसी सशक्त परंपरा : फादर

रांची:फादर वियान्नी मारिया जाेसफ ने कहा कि हिंदू आस्था धर्मनिरपेक्षता के विकास के लिए समग्रता में अनुकूल है़ इसमें अंतरात्मा की आजादी, धार्मिक विविधता के प्रति सहिष्णुता जैसी सशक्त परंपराएं हैं, पर हिंदुत्ववादी ताकतें आज इसे सही रूप में नहीं प्रस्तुत कर रहीं है़ं हिंदू धर्म की ताकत को इसकी कमजोरी बताया जाता है़. धर्मनिरपेक्ष […]

रांची:फादर वियान्नी मारिया जाेसफ ने कहा कि हिंदू आस्था धर्मनिरपेक्षता के विकास के लिए समग्रता में अनुकूल है़ इसमें अंतरात्मा की आजादी, धार्मिक विविधता के प्रति सहिष्णुता जैसी सशक्त परंपराएं हैं, पर हिंदुत्ववादी ताकतें आज इसे सही रूप में नहीं प्रस्तुत कर रहीं है़ं हिंदू धर्म की ताकत को इसकी कमजोरी बताया जाता है़.

धर्मनिरपेक्ष प्रजातांत्रिक राष्ट्र के निर्माण का आदर्श ही सांप्रदायिक फासीवाद को रोक सकता है़ वह एसोसिएशन ऑफ क्रिश्चियन फलोसफर्स ऑफ इंडिया (एसीपीआइ) के वार्षिक शोध सम्मेलन के दूसरे दिन अपना शोधपत्र प्रस्तुत कर रहे थे़ यह कार्यक्रम संत अलबर्ट कॉलेज में 23 अक्तूबर तक चलेगा. केरल से आये फादर जोस पेन्नमपरंबिल ने कहा कि हमें आतंकवाद और कट्टरवाद के बीच राष्ट्रवाद के निर्माण के लिए काम करना है़ .

यह तभी संभव होगा, जब सभी धर्मावलंबी सहिष्णु तरीके से एक साथ आकर शांति व सौहार्द्र के लिए काम करे़ं रेव्ह फादर तमिजशेल्वन एंथोनी ने कहा कि हम सभी को एक ऐसी दुनिया की परिकल्पना करने की जरूरत है, जिसमें सभी धर्म के लोग मेल-मिलाप से रह सके़ं फादर फ्रांसिस अराकल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए कोमल या कठोर कदमों से इतर अच्छी शक्ति के प्रयोग की अावश्यकता है़ दूसरे दिन नोएल डिकोस्टा गायत्री मेनदान्हा, स्टीफन जयार्ड व अन्य ने भी विचार रखे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें