7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षाकर्मियों को नहीं मिला वेतन

रांची: रांची जिले के गैर सरकारी (अल्पसंख्यक सहित) प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कार्यरत 500 से अधिक शिक्षकों व कर्मचारियों को चालू वित्तीय वर्ष 2016-2017 में अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. आवंटन मिलने के बाद निकासी में विलंब को देखते हुए रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) शिवेंद्र कुमार ने शिक्षकों […]

रांची: रांची जिले के गैर सरकारी (अल्पसंख्यक सहित) प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कार्यरत 500 से अधिक शिक्षकों व कर्मचारियों को चालू वित्तीय वर्ष 2016-2017 में अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. आवंटन मिलने के बाद निकासी में विलंब को देखते हुए रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) शिवेंद्र कुमार ने शिक्षकों के खाते में वेतन की राशि भेजने पर सहमति जतायी. इसके लिए उन्होंने मंगलवार को विभिन्न स्कूलों के लगभग 529 शिक्षकों के विपत्र को पास किया. रांची-खूंटी सेंट्रल को-अॉपरेटिव बैंक में 413, एसबीआइ में 51, बैंक अॉफ इंडिया में 16, यूनाइटेड बैंक में 34, पीएनबी में सात बैंक अॉफ बडाैदा में आठ शिक्षकों का खाता है.
डीएसइ के हस्ताक्षर होने के बाद अब जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइअो) रतन महावर विपत्रों को प्रति हस्ताक्षरित करेंगे. 19 अक्तूबर को विपत्र डीइअो को भेज दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने चालू वित्तीय वर्ष के बजट राशि में से रांची को 39 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन अगस्त माह में किया था. आवंटन मिलने के बाद प्राप्त राशि के विरुद्ध डीएसइ ने विपत्र पास कर निकासी के लिए कोषागार को भेजा, लेकिन कोषागार ने आपत्ति कर विपत्र वापस कर दिया था.

इस संबंध में छोटानागपुर अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री रामानुज शर्मा ने बताया कि कोषागार द्वारा स्कूल प्रबंध समिति के सचिव के खाते में राशि भेजने संबंधी विपत्रों पर बार-बार आपत्ति की गयी. कोषागार नयी नियमावली के तहत राशि निकासी के लिए विपत्र भेजने को कह रहा था. इस मुद्दे पर डीएसइ ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मार्गदर्शन भी मांगा था. हालांकि यह मार्गदर्शन उन्हें अब तक नहीं मिला है.

विपत्र पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिया है. अब डीइअो विपत्रों को प्रति हस्ताक्षरित करेंगे. उसके बाद कोषागार को भेज दिया जायेगा. शिक्षकों के वेतन भुगतान में अब अधिक विलंब नहीं होगा. दीपावली के पहले वेतन भुगतान हो जाने की पूरी संभावना है. कोषागार की बार-बार आपत्ति के बाद वेतन भुगतान के संबंध में निदेशक से भी उन्होंने मार्गदर्शन मांगा था.
शिवेंद्र कुमार, डीएसइ रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें