रांची: रूस के दो सदस्यीय दल ने सोमवार को एचइसी का दौरा किया. दल का नेतृत्व रूस के विदेश संबंध के निदेशक यूरी लाइचीन कर रहे थे. उनके साथ रूस की संयुक्त स्टॉक कंपनी मेसर्स यूवीजेड के रोमन शोरमोनोव भी मौजूद थे.
उनकी कंपनी युद्ध में काम आनेवाले वाहन, इससे संबंधित संसाधन व उपकरण, बुलडोजर, रेलवे के माल वाहक वैगन, रेलवे के लिए रोलिंग स्टॉक, ट्रेक्टर, एक्सकैवेटर आदि बनाती है. इस कंपनी के पास 20 प्रमुख रिसर्च व डिजाइन संबंधित संस्थाएं हैं.
एचइसी के सीएमडी ने किया स्वागत : रूसी दल का स्वागत करते हुए एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य आपसी सहयोग को प्रगाढ़ करना अौर व्यापारिक मामलों को बढ़ावा देना है. सीएमडी ने दल के सदस्यों को एचइसी के मुख्य व्यापारिक क्षेत्रों के बारे में अवगत कराया. उन्होंने एचइसी के साथ अन्य रसियन कंपिनयों से बढ़ते संबंधों के बारे में भी चर्चा की. श्री घोष ने कहा कि मेसर्स यूवीजेड के साथ व्यापारिक हितों के संबंधों से मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा. दल द्वारा निगम के तीनों कारखानों का निरीक्षण भी किया गया. साथ ही कारखाने की शक्ति की भी प्रशंसा की गयी.