विधायक श्री यादव ने कहा : प्रदेश अध्यक्ष के क्रियाकलाप से कार्यकर्ता निराश और हतोत्साहित है़ं अध्यक्ष ने पार्टी को कमजोर किया है़ अध्यक्ष आदिवासी और अल्पसंख्यक विरोधी है़ं महंगे होटल में ठहराने, विदेश घुमाने, खाने-पिलाने, महंगी घड़ी, महंगा जूता कमेटी में जगह पाने के लिए एजेंडा था़ लेन-देन कमेटी का आधार रहा है़ ऐसे लोगों को कमेटी में शामिल किया गया, जिन्होंने चुनाव मेें अपने बूथ से 10 वोट भी पार्टी को नहीं दिलाये.
Advertisement
लेन-देन करनेवाले और महंगी घड़ी देनेवाले बने पदाधिकारी
रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी को लेकर घमसान तेज हो गया है़ विधायक मनोज यादव और डॉ इरफान अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के खिलाफ मोरचा खोल दिया है़ विधायक ने पूरे राज्य में सुखदेव हटाओ, कांग्रेस बचाओ अभियान चलाने का एेलान भी किया है़ शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते […]
रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी को लेकर घमसान तेज हो गया है़ विधायक मनोज यादव और डॉ इरफान अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के खिलाफ मोरचा खोल दिया है़ विधायक ने पूरे राज्य में सुखदेव हटाओ, कांग्रेस बचाओ अभियान चलाने का एेलान भी किया है़ शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए विधायकों ने आरोप लगाया कि कमेटी बनाने में पैसे का खेल चला है़ लेन-देन से कमेटी बनी है़ विधायकों ने आरोप लगाया कि चाटुकारों को कमेटी में जगह दी गयी है़ .
श्री यादव ने कहा कि अध्यक्ष ने दिल्ली को गुमराह करने का काम किया है़ प्रदेश अध्यक्ष ने सबसे पहले पार्टी के आदिवासी नेताओं को ही निपटाया़ विजय हांसदा, स्टीफन मरांडी जैसे कद्दावर नेता को प्रताड़ित किया गया़ रामेश्वर उरांव को लोहरदगा में सबसे कम वोट आया है और फिर लोगों ने जश्न मनाया़ पार्टी छोड़ कर जानेवाले को टिकट दिया़ बगोदर से एक महिला मित्र को टिकट देने का काम किया़ समर्पित कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया गया़ श्री यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ हमारे पास प्रमाण है़ इनका परदाफाश किया जायेगा़ मौके पर अजय राय, मानस सिन्हा, मंजू हेंब्रम ने भी अपनी बातें रखी़
केस में मदद के नाम पर सुखदेव भगत ने योगेंद्र साव से 10 लाख रुपये लिये हैं : डॉ इरफान अंसारी
विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष गैर कांग्रेसी है़ं ईमानदार और रात-दिन मेहनत करनेवाले कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया गया है़ पैसे के बल पर लोगों ने कमेटी में जगह पायी है़ कमेटी मेें शामिल करने के लिए मोटा पैसा लिया गया है़ प्रदेश अध्यक्ष ने योगेंद्र साव को केस में मदद करने के लिए 10 लाख रुपये लिये है़ं योगेंद्र साव पैसा वापस भी मांग रहे है़ं प्रदीप बलमुचु जब प्रदेश अध्यक्ष थे, तो 13 सीट मिली़ इनके कार्यकाल में घट कर सात हो गये़ इंतेजार अली को पुलिस ने गलत केस मेें फंसाया, तो प्रदेश अध्यक्ष बयानबाजी कर रहे थे़ पूरा माइलेज झाविमो ले गया़ पार्टी को कमजोर करने के लिए काम किया जा रहा है, लेकिन सच परास्त नहीं होगा़ हम पूरे राज्य में अभियान चलायेंगे़ सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिल कर हम बात करेंगे़
प्रदेश कमेटी में 40 ऐसे लोग हैं, जिनके बूथ से पार्टी को 500 वोट भी नहीं मिले थे : अजय राय
पार्टी से निष्कासित अजय राय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के संविधान की भी जानकारी नहीं है़ एनसीपी से चुनाव लड़ने वाले लोग कब पार्टी में आये, संताल परगना में बजरंगी यादव कब शामिल हुए बताना चाहिए़ प्रदेश कमेटी मेें 40 ऐसे लोग हैं, जिनके बूथ से पार्टी को 500 वोट नहीं मिले थे. प्रदेश अध्यक्ष की पृष्ठभूमि भाजपा की रही है़ आडवाणी की सभा में धन्यवाद ज्ञापन करनेवाला कभी कांग्रेस का भला नहीं कर सकता है़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे मानस सिन्हा ने कहा कि यह लोहरदगा और रांची की कमेटी है़ 50 लोग इन दो जिले से है़ं यह पूरा झारखंड नहीं हो सकता है़ प्रदेश अध्यक्ष ने मनमानी की है़ मंजू हेंब्रम ने कहा कि कमेटी में महिलाओं को जगह नहीं दी गयी है़ महज 10 महिलाएं ही कमेटी में है़ं
स्तरहीन बातों पर ध्यान नहीं देता : सुखदेव
पार्टी विधायकों के आरोप पर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि मुझे उनके आरोप पर कुछ नहीं कहना है़ पार्टी ने मुझे जो टीम दी है, उसको लेकर मैं अपने काम पर फोकस कर रहा हू़ं कुछ लोग स्तरहीन बातें कर रहे हैं, उस पर मेरा तनिक भी ध्यान नहीं है़ ओछी बातें करनेवालों की अपनी मानसिकता होती है़ उस पर क्या टिप्पणी करें. पार्टी के सामने कई चुनौतियां हैं, उससे निपटना है़ पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं से भी आग्रह करता हूं कि संगठन को मजबूत करने में लगे़ं यह पूछने पर कि आप पर योगेंद्र साव से 10 लाख लेने का आरोप लगा है़ श्री भगत ने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं, उन्हीं से प्रमाण मांगना चाहिए़ मैंने कब, कहां पैसा लिया है, बताना चाहिए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement