Advertisement
कांग्रीगेशन ऑफ समारिटन सिस्टर्स की धर्मबहनों ने ली अंतिम मन्नत
रांची : कांग्रीगेशन आॅफ समारिटन सिस्टर्स, स्नेहाराम प्रोविंस की तीन धर्मबहनों ने धर्मसमाजी जीवन के 25 वर्ष पूरा होने और 14 धर्मबहनों के अंतिम मन्नत के अवसर पर आरसी चर्च सामलौंग में धन्यवादी मिस्सा चढ़ायी गयी़ इसकी धर्मविधि बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने संपन्न करायी़ मौके पर केरल से आयीं सुपीरियर जेनरल सिस्टर रोज कॉर्नेलिया, सेक्रेटरी […]
रांची : कांग्रीगेशन आॅफ समारिटन सिस्टर्स, स्नेहाराम प्रोविंस की तीन धर्मबहनों ने धर्मसमाजी जीवन के 25 वर्ष पूरा होने और 14 धर्मबहनों के अंतिम मन्नत के अवसर पर आरसी चर्च सामलौंग में धन्यवादी मिस्सा चढ़ायी गयी़ इसकी धर्मविधि बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने संपन्न करायी़
मौके पर केरल से आयीं सुपीरियर जेनरल सिस्टर रोज कॉर्नेलिया, सेक्रेटरी जेनरल सिस्टर शालिनी, काउंसिलर सिस्टर क्लेमेंशिया, सिस्टर लीसा, प्रोविंशियल सिस्टर अनीता, फादर नेलसन बारला, फादर लॉरेंस डुंगडुंग व अन्य मौजूद थे़ धर्मसमाजी जीवन के 25 साल पूरा करनेवालों में सिस्टर प्रभा डुंगडुंग, सिस्टर रेमया बाड़ा व सिस्टर नीना चेरियन शामिल थी़
वहीं सिस्टर आशा ग्रेस समद, सिस्टर मंजू रोज तिर्की, सिस्टर अस्मिता एक्का, सिस्टर अलफी कंडुलना, सिस्टर रोजलीमा टोपनो, सिस्टर जोशना तिर्की, सिस्टर रोजिटा टोप्पो, सिस्टर प्रीति जोस जोजो, सिस्टर आशा जेम्स बखला, सिस्टर सिनी जोस तिर्की, सिस्टर सुमन लकड़ा, सिस्टर रोज जॉन रंजीत, सिस्टर अलीशा डुंगडुंग व सिस्टर रेणुका एक्का ने अंतिम मन्नत धारण किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement