Advertisement
कुंवारी कन्याओं की हुई पूजा
दुर्गाबाड़ी . महाअष्टमी की पूजा करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ महाअष्टमी को दुर्गाबाड़ी में कुंवारी कन्या पूजन, चंडी पाठ, पुष्पांजलि समेत कई अनुष्ठान हुए. पूजा पंडाल घूमने मेन रोड आनेवाले श्रद्धालु दुर्गाबाड़ी में मां भवानी का दर्शन करना नहीं भूलते़ यहां विधि-विधान से मां की पूजा होती है. रांची : दुर्गाबाड़ी में पूजा-अर्चना के लिए […]
दुर्गाबाड़ी . महाअष्टमी की पूजा करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
महाअष्टमी को दुर्गाबाड़ी में कुंवारी कन्या पूजन, चंडी पाठ, पुष्पांजलि समेत कई अनुष्ठान हुए. पूजा पंडाल घूमने मेन रोड आनेवाले श्रद्धालु दुर्गाबाड़ी में मां भवानी का दर्शन करना नहीं भूलते़ यहां विधि-विधान से मां की पूजा होती है.
रांची : दुर्गाबाड़ी में पूजा-अर्चना के लिए रविवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.महाअष्टमी होने के कारण प्रात: साढ़े छह बजे पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया था. चंडी पाठ के समापन के बाद सुबह नौ बजे कुंवारी कन्या पूजन हुआ. साढ़े नौ बजे भोग निवेदन हुआ. वहीं दस बजे पुष्पांजलि का आयोजन किया गया. अनुष्ठान काशीनाथ भट्टाचार्य ने संपन्न कराया. दोपहर 12.30 बजे भक्तों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं शाम 5.10 बजे संधि पूजा की गयी. संध्या आरती शाम सात बजे हुई. रात आठ बजे भोग निवेदन किया गया.
महानवमी पूजा आज
दुर्गाबाड़ी में महानवमी की पूजा सोमवार प्रात: साढ़े छह बजे से शुरू होगी. इसके बाद चंडी पाठ होगा. साढ़े नौ बजे भोग निवेदन व दस बजे पुष्पांजलि होगी. वहीं शाम में सात बजे संध्या आरती तथा रात आठ बजे भोग निवेदन होगा.
विजयादशमी 11 को
विजयादशमी 11 अक्तूबर को है. इस दिन यहां प्रात: 8.45 के बाद पूजा शुरू होगी. कलश विसर्जन साढ़े दस बजे व प्रतिमा निरंजन शाम 5.20 बजे के बाद होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement