Advertisement
झारखंड : अड़की में दंपती के सिर काटे, शव को तार में बांध कर जलाया
रांची/खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के लुपुंगडीह गांव में अपराधियों ने वृद्ध दंपती के सिर काट दिये और दोनों शवों को तार से बांध कर जला दिया. हत्यारे महिला का सिर भी अपने साथ लेते गये.घटना शुक्रवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार लुपुंगडीह निवासी दास मुंडा(65 वर्ष) और उनकी पत्नी सिनगी देवी खाना […]
रांची/खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के लुपुंगडीह गांव में अपराधियों ने वृद्ध दंपती के सिर काट दिये और दोनों शवों को तार से बांध कर जला दिया. हत्यारे महिला का सिर भी अपने साथ लेते गये.घटना शुक्रवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार लुपुंगडीह निवासी दास मुंडा(65 वर्ष) और उनकी पत्नी सिनगी देवी खाना खाकर सोये थे. उसी कमरे में उनका छोटा बेटा सामू मुंडा भी सो रहा था. रात को अपराधी वहां पहुंचे और तेज धारदार हथियार से काट कर दोनों की गरदन धड़ से अलग कर दी. बाद में दोनों शवों को एक साथ तार से बांध कर आंगन में ही जला दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों की हत्या की भनक उसके बच्चे को नहीं लगी.
रात लगभग ढाई बजे जब सामू मुंडा लघुशंका के लिए बाहर निकला, तो उसने आग जलते देखी बाद में उसे आग में पैर दिखायी दी. डर कर वह अपने चाचा के घर गया और लोगों को इसकी सूचना दी.
फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शवों का रविवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृत दंपती का एक बेटा एतवा मुंडा एसएस हाइस्कूल खूंटी में, जबकि दूसरा बेटा जोटो मुंडा उलिहातू में पढ़ता है. बेटी रोजगार के लिए दूसरे राज्य में है. इस संबंध में एसपी अनीस गुप्ता ने कहा कि मामला उग्रवादियों से जुड़ा नहीं है. संभवत: डायन-बिसाही के आरोप में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement