Advertisement
आरा मोड़ ओवरब्रिज पर गड्ढे, नहीं जलती लाइट
धनबाद. भूली और शहर को जोड़ने वाले आरा मोड़ (वासेपुर) के ओवरब्रिज पर बने गड्ढे हादसे काे न्यौता दे रहे हैं. इनमें से कई बड़े गड्ढे पुल की ज्वाइंट पर हैं. नीचे हावड़ा व दिल्ली को जोड़ने वाला मुख्य रेलमार्ग है. ऐसे में समय रहते अधिकारी सचेत नहीं हुए, तो कभी भी बड़ा हादसा हो […]
धनबाद. भूली और शहर को जोड़ने वाले आरा मोड़ (वासेपुर) के ओवरब्रिज पर बने गड्ढे हादसे काे न्यौता दे रहे हैं. इनमें से कई बड़े गड्ढे पुल की ज्वाइंट पर हैं. नीचे हावड़ा व दिल्ली को जोड़ने वाला मुख्य रेलमार्ग है. ऐसे में समय रहते अधिकारी सचेत नहीं हुए, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. रोज ब्रिज से होकर बड़ी संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं. इससे ब्रिज की स्थिति दयनीय हो गयी है. पुल का निर्माण रेलवे की ओर से किया गया है.
टूट गयी लाइट, लटक रहे पोल : निगम की ओर से ब्रिज पर दो दर्जन स्ट्रीट लाइट लगायी गयी थी. लेकिन एक वर्ष से लाइट खराब हैं. जबकि रखरखाव की कमी से पोल भी लटक गये हैं. पोल के नीचे लगे बोर्ड भी जर्जर हैं. इनके नट-वोल्ट तक गायब हैं. लाइट नहीं जलने से पुल पर अंधेरा रहता है. कुछ दिनों में पूजा हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है. विदित हो कि दुर्गा पूजा में शहर से बड़ी संख्या में लोग इसी रास्ते भूली पहुंचते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement