27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में आदिवासी महिलाओं से मिलेंगे राहुल

-कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के झारखंड दौरा कार्यक्रम में फेरबदल रांचीः कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सात फरवरी के एकदवसीय दौरे के कार्यक्रम में फेरदबल हुआ है. पहले श्री गांधी विशेष विमान से रांची उतरने के बाद सीधे हजारीबाग जाने वाले थे. अब श्री गांधी रांची में पहले आदिवासी महिलाओं के साथ संवाद […]

-कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के झारखंड दौरा कार्यक्रम में फेरबदल

रांचीः कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सात फरवरी के एकदवसीय दौरे के कार्यक्रम में फेरदबल हुआ है. पहले श्री गांधी विशेष विमान से रांची उतरने के बाद सीधे हजारीबाग जाने वाले थे. अब श्री गांधी रांची में पहले आदिवासी महिलाओं के साथ संवाद के करेंगे, फिर हजारीबाग के लिए रवाना होंगे.

दोपहर एक बजे रांची से हेलीकॉप्टर से राहुल हजारीबाग पहुंचेंगे. इसके बाद रोड शो में हिस्सा लेंगे. हजारीबाग से सड़क मार्ग द्वारा शाम चार बजे रांची लौटेंगे.पार्टी प्रभारी बीके हरि प्रसाद बुधवार की देर शाम श्री गांधी के दौरे का जायजा लेने और कार्यक्रम की तैयारी के लिए रांची पहुंच गये हैं. वहीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन सात फरवरी को रांची आयेंगे.

इधर, एसपीजी के अधिकारी भी रांची पहुंच गये हैं. राहुल की सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया है. राहुल गांधी के साथ विभिन्न समाज के लोगों के साथ होने वाली बैठकों के स्थल का जायजा भी लिया. रोड-शो के मद्देनजर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के साथ बैठक की. इधर पार्टी ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी को अंतिम रूप देने जुटे हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम बना कर जिम्मेवारी सौंपी है.

एसपीजी की टीम हजारीबाग पहुंची

हजारीबग : राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली से एसपीजी की टीम बुधवार को हजारीबाग पहुंची. सदर विधायक सौरभ नारायण सिंह के साथ परिसदन में बैठक की. इसके बाद रोड शो के रूट का निरीक्षण किया. राहुल के हेलीकॉप्टर उतरने के तीन स्थान नगवा हवाई पट्टी, मटवारी गांधी मैदान और पीटीसी मैदान का निरीक्षण किया. तय हुआ कि राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर पीटीसी मैदान में उतरेगा. इसके बाद निरीक्षण दल ने विधायक के नेतृत्व में शहर का भ्रमण किया. हजारीबाग से रामगढ़ तक एसपीजी की टीम ने जायजा लिया. विधायक सौरभ नारायण सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के रोड शो में सड़क के दोनों ओर हजारों समर्थक रहेंगे.

रोड-शो में सात जगहों पर होगा भारी जुटान

रांचीः राहुल गांधी के रोड-शो को लेकर कांग्रेस ने व्यापक तैयारी की है. हजारीबाग से रांची तक 90 किलोमीटर के रोड-शो में राहुल गांधी का जगह-जगह स्वागत की तैयारी की गयी है. दिन के करीब एक बजे राहुल रांची से हजारीबाग के लिए रवाना होंगे. रोड-शो के क्रम में सात जगहों पर भारी जुटान की तैयारी है. पार्टी ने पूरे रोड-शो के क्रम में सात जगह को पर लोगों की भारी भीड़ जुटाने की तैयारी की है.

हजारीबाग, रामगढ़, कुजू, मांडू सहित रांची के नेताओं को विशेष जिम्मेवारी दी गयी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत खुद तैयारी का जायजा ले रहे हैं. प्रदेश के नेताओं के साथ दौरे को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं. रोड-शो के दौरान पड़ने वाले इलाके में होर्डिग-पोस्टर और तोरणद्वार बनाये जायेंगे.

युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के भी कार्यकर्ता राहुल के दौरे को सफल बनाने में जुटे हैं. प्रदेश की ओर से इन संगठनों को भी जिम्मेवारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें