Advertisement
फरजी डीड बना कर जमीन हड़प रहा रैकेट
रांची: फरजी डीड बना कर जमीन हड़पने के धंधे में कई रैकेट शहर में सक्रिय हैं. रैकेट में शामिल लोग जमीन के मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ कर रहे हैं. यानी डीड में लिखे नाम, पते अौर तिथियों में बदलाव किया जा रहा है. डीड के साथ ही मूल दस्तावेजों में भी बदलाव किया जा रहा […]
रांची: फरजी डीड बना कर जमीन हड़पने के धंधे में कई रैकेट शहर में सक्रिय हैं. रैकेट में शामिल लोग जमीन के मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ कर रहे हैं. यानी डीड में लिखे नाम, पते अौर तिथियों में बदलाव किया जा रहा है. डीड के साथ ही मूल दस्तावेजों में भी बदलाव किया जा रहा है. खतियान तक बदल दिये जा रहे हैं.
बदलाव करने के बाद संबंधित कार्यालय से मूल दस्तावेज भी गायब कर दिये जा रहे हैं. कागजात में छेड़छाड़ कर उसे विवादित बनाने का मामला भी सामने आ रहा है. इसके बाद ब्लैक मेल करके जमीन के वास्तविक मालिक से बड़ी राशि वसूली जा रही है. यह धंधा यहां वर्षों से चल रहा है. इसका नतीजा है कि बड़ी संख्या में जमीन का विवाद सामने आ रहा है, जिनमें केस भी दर्ज किये जा रहे हैं. पीड़ितों को संबंधित अफसरों के यहां चक्कर लगाना पड़ रहा है.
ऐसे होता है फरजीवाड़ा
फरजीवाड़ा में सीअो के साथ ही राजस्व कर्मचारी व रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारी की भूमिका बड़ी होती है. ये लोग रैकेट में शामिल अन्य जमीन के बिचौलियों से मिले रहते हैं. बिचौलिये इन कर्मियों के माध्यम से डीड की नकल निकालते हैं. फिर इसमें और मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ कर नये नाम से म्यूटेशन करा लेते हैं. इसके बाद रसीद भी कटवा लेते हैं. इसके आधार पर वे लंबे समय से खाली पड़े जमीन को बेचने में सफल भी हो रहे हैं. जिन मामलों में बेचने के पहले वास्तविक मालिक खड़ा हो जाता है, वैसे मामलों में ब्लैक मेल कर बड़ी राशि वसूलने में भी सफल हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement