Advertisement
सरकार ने दी मंजूरी, 284 बेघरों को मिलेंगे फ्लैट
रांची : बीएसयूपी (बेसिक सर्विसेज फॉर अरबन पुअर) योजना के तहत मधुकम और रूड़ीगाढ़ा में बनाये गये फ्लैट बहुत जल्द बेघरों को मिल जायेंगे. रांची नगर निगम ने 284 बेघरों की सूची सरकार को भेजी थी, जिसे मंजूरी दे दी गयी है. नगर निगम एक सप्ताह में इन सभी लाभुकों को फ्लैट आवंटित कर देने […]
रांची : बीएसयूपी (बेसिक सर्विसेज फॉर अरबन पुअर) योजना के तहत मधुकम और रूड़ीगाढ़ा में बनाये गये फ्लैट बहुत जल्द बेघरों को मिल जायेंगे. रांची नगर निगम ने 284 बेघरों की सूची सरकार को भेजी थी, जिसे मंजूरी दे दी गयी है. नगर निगम एक सप्ताह में इन सभी लाभुकों को फ्लैट आवंटित कर देने की तैयारी में है.
मधुकम और रूगड़ीगाढ़ा में बनाये गये इन फ्लैटों में हरमू रोड स्थित वाल्मीकि नगर, चुटिया स्थित बनस तालाब और रूगड़ीगाढ़ा के बेघरों को आवास दिया जायेगा. नगर निगम द्वारा इसके लिए इन तीनों स्थलों पर सर्वे किया गया था. इनमें वाल्मीकि नगर के 160, रूगड़ीगाढ़ा के 78 सहित बनस तालाब के 40 से अधिक लाभुकों का चयन किया गया था.
सभी बेघरों के साथ एग्रीमेंट करेगा निगम : फ्लैट के लिए चयनित 284 लाभुकों को रांची नगर निगम द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस में इन सभी लाभुकों से कहा गया है कि वे दो अक्तूबर तक नगर निगम से एग्रीमेंट करा लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement