Advertisement
समिति के पथ प्रदर्शक बने रहेंगे उदय शंकर ओझा
रांची: रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति द्वारा गुरुवार को बिहार क्लब सभागार में समाजसेवी उदय शंकर ओझा के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, श्री महावीर मंडल, सर्वधर्म सदभावना समिति, गुरुसिंह सभा, सरना समिति सहित शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भाग लिया.मौके पर महानगर दुर्गा पूजा समिति के […]
रांची: रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति द्वारा गुरुवार को बिहार क्लब सभागार में समाजसेवी उदय शंकर ओझा के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, श्री महावीर मंडल, सर्वधर्म सदभावना समिति, गुरुसिंह सभा, सरना समिति सहित शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भाग लिया.मौके पर महानगर दुर्गा पूजा समिति के संयोजक डॉ अजीत सहाय ने कहा कि ओझा जी के जाने से राजधानी के धार्मिक व सामाजिक संगठनों में जो सूनापन आया है, उसकी भरपाई करना नामुमकिन है. वे हमेशा हमारे पथ प्रदर्शक बने रहेंगे. उपायुक्त रांची मनोज कुमार ने कहा कि उदय शंकर ओझा सबों के प्रिय थे. मो इसलाम ने कहा कि वे हमारे पथ प्रदर्शक थे.
कार्यकारी अध्यक्ष रामधन बर्मन व जयसिंह यादव ने कहा कि दिवंगत आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम आनेवाले सभी त्योहार को शांतिपूर्वक मनायें. स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि वे हमारे बचपन के साथी थे. आज वे हमारे बीच नहीं है. यह हमें विश्वास नहीं हो रहा है. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में रमेश गोप, वेद प्रकाश सिंह, आलोक दुबे, प्रेम वर्मा, प्रदीप राय बाबू, डाॅ राजेश गुप्ता छोटू, संजय सिन्हा, अर्जुन उरांव, महेंद्र यादव, मुन्ना सिन्हा, मनोज वर्मा, सुरेश यादव, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे.
डीएवी स्कूल परिवार ओझा के निधन पर मर्माहत
डीएवी स्कूल हेहल के प्राचार्य सह निदेशक टीबी पति और स्कूल के शिक्षकों ने मजदूर नेता उदय शंकर ओझा के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि उदय शंकर ओझा एक मिलनसार व्यक्ति थे. दुख की इस घड़ी में स्कूल प्रबंधक पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.
शोकसभा आज
श्री हिनू चौक महावीर मंडल द्वारा शुक्रवार शाम छह बजे कार्यालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया जायेगा. मौके पर महावीर मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर अोझा को श्रद्धांजलि दी जायेगी. यह जानकारी रामधनी यादव व उदय झा ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement