रांची : झारखंड के आदिवासी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार शाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर एसपीटी व सीएसटी एक्ट में किये जाने वाले बदलाव को रोकने की मांग करेगा. यह प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिलेगा. प्रतिनिधिमंडल में बंधु तिर्की सहित कई दूसरे नेता शामिल हैं.
आज सुबह ही रांची से विमान मार्ग से आदिवासी नेता दिल्ली रवाना हुए हैं. बंधु तिर्की ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि हम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिल कर यह मांग करेंगे कि वे एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव को बिना अपनी मंजूरी के वापस भेज दें.