Advertisement
कल से अपर बाजार में लागू होगा वन वे
यातायात नियमों पर ट्रैफिक पुलिस आज से सख्त अपर बाजार की दो सड़कें 20 सितंबर से वन वे हो जायेंगी. यह जानकारी ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने रविवार को कचहरी स्थित अपने कार्यालय में दी. वैसे यह व्यवस्था ट्रैफिक एसपी रह चुके राजीव रंजन सिंह ने दो साल पहले लागू की थी. पर कुछ […]
यातायात नियमों पर ट्रैफिक पुलिस आज से सख्त
अपर बाजार की दो सड़कें 20 सितंबर से वन वे हो जायेंगी. यह जानकारी ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने रविवार को कचहरी स्थित अपने कार्यालय में दी. वैसे यह व्यवस्था ट्रैफिक एसपी रह चुके राजीव रंजन सिंह ने दो साल पहले लागू की थी. पर कुछ दिनों बाद ही यह व्यवस्था ध्वस्त हो गयी थी.
रांची : ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सोमवार से राजधानी में 40 स्थानों पर यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ जांच और जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. अभियान के तहत मुख्य रूप से बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल सवारों, सीट बेल्ट न लगाने वाले कार चालकों, वाहन चलाते हुए
मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों आैर नशे में वाहन चलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पांच स्थानाें पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेकिंग भी की जायेगी. इस दौरान पुलिसकर्मियों को भी यातायात नियम के उल्लंघन करने पर जुर्माना लिया जायेगा. साथ ही उन पर विभागीय कार्रवाई भी होगी.
सीएम के आदेश के प्रति लोगों को किया जायेगा जागरूक : मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में हो रही वृद्धि को रोकने के लिए कुछ दिन पहले आदेश दिया था कि दाेपहिया के चालक व सवार दोनों हेलमेट पहनना जरूरी होना चाहिए. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के अालाेक में प्रथम चरण में दोपहिया चालकों की हेलमेट की चेकिंग की जायेगी. उस दौरान दो पहिया में पीछे बैठे व्यक्ति काे भी हेलमेट पहने के लिए जागरूक किया जायेगा. भविष्य में चालक व सवार दोनों को हेलमेट पहनकर चलना जरूरी बनाया जायेगा.
एक अक्तूबर से हर पोस्ट पर ई- चालान सिस्टम : ट्रैफिक एसपी ने बताया कि एक अक्तूबर से हर पोस्ट पर जुर्माना वसूलने के लिए ई-चालान सिस्टम लागू हो जायेगा. ई-चालान मशीन में यातायात नियम के उल्लंघन का जुर्माना फीड होगा. उसी के अाधार पर जुर्माना वसूला जायेगा. नशे में वाहन चलाने वालों के लिए ब्रेथ एनालाइजर मशीन का इस्तेमाल किया जायेगा.
तीसरी बार अपराध करने पर रद्द होगा लाइसेंस : बिना हेलमेट के पहली बार पकड़े गये वाहन चालक से 100 रुपये, दूसरी बार पकड़े गये तो 300 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. एक ही अपराध तीसरी बार करने वाले वाहन चालक का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. ई-चालन से जुर्माना किये जाने के कारण सारा कुछ रिकार्ड रहेगा. इसलिए इस प्रक्रिया में ट्रैफिक पुलिस को अासानी होगी. जुर्माना कटने पर मैसेज मोबाइल पर आयेगा. जुर्माना की राशि क्रेडिट या एटीएम कार्ड स्वैप कर भी दी जा सकेगी.
िनयम तोड़ने वाले पुिलसकर्मियों पर भी कार्रवाई
ऐसी होगी नयी वन वे व्यवस्था
ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि नयी व्यवस्था के तहत मेन रोड से रातू रोड जानेवाले वाहन शहीद चौक से पुस्तक पथ, गांधी चौक, महावीर चौक, प्यादा टोली, ग्वाला टोली हाेते हुए किशाेरी यादव चौक की तरफ निकलेंगे. वहीं रातू रोड से मेन रोड अानेवाले वाहन राजभवन के सामने से नागा बाबा खटाल, मैकी रोड, महावीर चौक, श्रद्धानंद रोड (भुतहा तालाब चौक), कांग्रेस भवन हाेते हुए रांची विवि के सामने आ पायेंगे.
बहू बाजार से कर्बला चौक हो कर मिशन चौक जायेंगे ऑटो
ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने बताया कि सोमवार से प्रयोगिक तौर पर ऑटो काे बहू बाजार से कर्बला चौक होते हुए मिशन चौक (पुरुलिया रोड), प्लाजा होते हुए कचहरी की ओर भेजा जायेगा.
यदि प्रयोग सफल रहा, तो काफी हद तक कांटाटोली व बहू बाजार की जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी. साथ ही सुजाता चौक की ओर से चुटिया के प्रगति पथ ऑक्सफोर्ड स्कूल जाने वाले बसों को बहू बाजार से बायें मोड़ कर पेट्रोल पंप की बगल वाली गली में जाने दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement