रांची: जनवरी माह में सीसीएल ने अन्य कोयला कंपनियों की तुलना में काफी कम उत्पादन किया है. जनवरी माह में कंपनी ने लक्ष्य का 78 फीसदी ही उत्पादन किया है. जनवरी माह में इसीएल, एनसीएल व डब्ल्यूसीएल ने लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया.
इसीएल ने लक्ष्य से 103, एनसीएल ने 105 तथा डब्ल्यूसीएल ने 103 फीसदी अधिक उत्पादन किया है. सीसीएल ने लक्ष्य का मात्र 78 फीसदी उत्पादन ही किया है. जनवरी माह में कोयला कंपनियों को 49.44 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य मिला था. इसकी तुलना में कंपनी ने 47.38 फीसदी उत्पादन किया.
लक्ष्य का मात्र 95 फीसदी उत्पादन: अप्रैल से जनवरी माह तक कोल इंडिया ने लक्ष्य का 95 फीसदी उत्पादन किया है. केवल इसीएल ने ही लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है.
शेष सभी कंपनियां लक्ष्य से पीछे चल रही हैं. सीसीएल को इस अवधि के दौरान 39.41 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. इसकी तुलना में 37.12 मिलियन टन ही उत्पादन हो पाया है.