19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में मंदिर के पुजारी ने कहा, नहीं आयी थी रिंपा

रांची. लाेअर बाजार पुलिस ने थड़पखना निवासी रिंपा हत्याकांड में मेन रोड स्थित साईं मंदिर के पुजारी से पूछताछ की. पुलिस ने उनसे पूछा कि घटना के दिन शाम 4: 30 बजे से लेकर 6: 30 बजे के बीच रिंपा मंदिर आयी थी क्या. इस पर उन्होंने कहा कि रिंपा नहीं आयी थी. सिटी एसपी […]

रांची. लाेअर बाजार पुलिस ने थड़पखना निवासी रिंपा हत्याकांड में मेन रोड स्थित साईं मंदिर के पुजारी से पूछताछ की. पुलिस ने उनसे पूछा कि घटना के दिन शाम 4: 30 बजे से लेकर 6: 30 बजे के बीच रिंपा मंदिर आयी थी क्या. इस पर उन्होंने कहा कि रिंपा नहीं आयी थी.

सिटी एसपी कौशल किशोर ने बताया कि रिंपा घर से मंदिर जाने की बात बोल कर निकली थी, लेकिन मंदिर के पुजारी से पूछताछ में यह स्पष्ट हो गया कि वह मंदिर नहीं गयी थी. पुलिस हत्या में शामिल आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए विभिन्न बिंदुओं जांच कर रही है. जांच के दौरान पुलिस ने गुरुवार को रिंपा के बारे में कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की.

उल्लेखनीय है कि रिंपा घायल अवस्था में सोमवार की रात सदर अस्पताल परिसर में मिली थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. पुलिस मामले में हत्या के आरोपियों के बारे में सुराग लगाने के लिए दो बिंदुआें पर जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार रिंपा के मोबाइल नंबर से घटना से पहले जिन लोगों से बातचीत हुई थी, उनकी संलिप्तता के बिंदु पर भी जांच हो रही है. पुलिस को एक मोबाइल नंबर धारक व्यक्ति पर सबसे अधिक संदेह है, लेकिन अभी उसकी संलिप्तता पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पुलिस मामले में गहराई से जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें