29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून में श्रावणी मेले को लेकर रोकी गयी थी प्रोन्नति, दुर्गा पूजा बाद मिलेगी सिपाहियों को प्रोन्नति

रांची: पुलिस मुख्यालय ने फैसला लिया है कि दुर्गा पूजा के बाद सिपाहियों को प्रोन्नति दी जायेगी. इसकी वजह यह बतायी जा रही है कि दुर्गा पूजा के दौरान जिलों में सुरक्षा-व्यवस्था में ज्यादा सिपाहियों की जरूरत होती है. अगर 3200 सिपाहियों को प्रोन्नति दे दी जाती है, तो जिलों में एक से डेढ़ सौ […]

रांची: पुलिस मुख्यालय ने फैसला लिया है कि दुर्गा पूजा के बाद सिपाहियों को प्रोन्नति दी जायेगी. इसकी वजह यह बतायी जा रही है कि दुर्गा पूजा के दौरान जिलों में सुरक्षा-व्यवस्था में ज्यादा सिपाहियों की जरूरत होती है. अगर 3200 सिपाहियों को प्रोन्नति दे दी जाती है, तो जिलों में एक से डेढ़ सौ सिपाहियों की कमी हो जायेगी. इसलिए सिपाहियों को पूजा बाद ही प्रोन्नति दी जाये.
सिपाहियों को प्रोन्नति देने की प्रक्रिया करीब छह माह पहले शुरू की गयी थी. कई बैठकों के बाद जून माह में प्रोन्नत होने वाले सिपाहियों की सूची तैयार की गयी थी, लेकिन प्रक्रिया को यह कह कर रोक दिया गया था कि देवघर श्रावणी मेले में वहां ज्यादा सिपाहियों की जरूरत है. इसलिए श्रावणी मेले के बाद प्रोन्नति दी जायेगी. बाद में यह तय हुआ कि श्रावणी मेले के बाद भी देवघर में पुलिसकर्मी वहीं तैनात रहेंगे. 10 दिन पहले दुबारा प्रोन्नति देकर नये जिला में पदस्थापित करने के लिए पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने कई दिन बैठक की, लेकिन अब यह कह कर प्रक्रिया को रोक दिया गया है कि दुर्गा पूजा के बाद प्रोन्नति दी जायेगी.
सिपाहियों को गुलाम बना कर रखना चाहते हैं अधिकारी : राकेश
सिपाहियों को प्रोन्नति देने में विलंब किये जाने पर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय ने कहा है कि पुलिस मुख्यालय के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. सिपाहियों को गुलाम बना कर रखना चाहते हैं. मुख्यालय के अधिकारी सिपाहियों को कल्याण से संबंधित कोई काम करने देना नहीं चाहते हैं. इसलिए कभी श्रावणी मेला, तो कभी दुर्गा पूजा का बहाना बना रहे हैं. अधिकारी यह समझते हैं कि सिपाही सिर्फ ड्यूटी करने के लिए हैं. सिपाहियों का कोई अधिकार नहीं है. 30 साल बाद प्रोन्नति मिल रही है, लेकिन सीनियर अधिकारी इसे भी लटकाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस मेंस एसोसिएशन इसकी निंदा करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें