चुनाव में रांची महानगर के सक्रिय सदस्यों ने हिस्सा लिया. श्री सहाय ने कहा कि पार्टी के नीति सिद्धांतों को वार्ड स्तर तक पहुंचाने का काम करेंगे. मौके पर श्रवण कुमार, उत्तर सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, रत्ना शर्मा, अखिलेश राय, पवन झा, संजीव सिंह, शैलेश मिश्रा, बापी सहिस, मो नदीम, संतोष कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. श्री सहाय के महानगर अध्यक्ष बनने पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
Advertisement
संजय फिर बने जदयू रांची महानगर अध्यक्ष
रांची: संजय सहाय एक बार फिर से जदयू रांची महानगर के अध्यक्ष चुने गये हैं. पार्टी के सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया के तहत बुधवार को बिहार क्लब में चुनाव हुआ. इसमें अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ संजय सहाय ने नामांकन किया. इसके बाद पर्यवेक्षक कृष्णानंद मिश्रा व निर्वाचन पदाधिकारी धनंजय सिंह ने उन्हें निर्विरोध रूप से […]
रांची: संजय सहाय एक बार फिर से जदयू रांची महानगर के अध्यक्ष चुने गये हैं. पार्टी के सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया के तहत बुधवार को बिहार क्लब में चुनाव हुआ. इसमें अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ संजय सहाय ने नामांकन किया. इसके बाद पर्यवेक्षक कृष्णानंद मिश्रा व निर्वाचन पदाधिकारी धनंजय सिंह ने उन्हें निर्विरोध रूप से विजयी घोषित किया.
लालचंद बने जदयू रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष
लालचंद महतो एक बार फिर से जदयू रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष चुने गये हैं. इनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ. सीटीओ फुटबॉल ग्राउंड में हुई चुनाव प्रक्रिया में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. चुनाव पदाधिकारी मो ओबैदुल्लाह ने लालचंद महतो को निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement