Advertisement
सांसद रामटहल चौधरी ने कहा एचइसी के सेवानिवृत्त कर्मियों की मांगें जायज
रांची : एचइसी सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को डीएवी स्कूल, सेक्टर तीन में सरयू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों की मांग न्याय संगत है. भारी उद्योग मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के समक्ष सेवानिवृत्त कर्मियों की मांगों को रखेंगे और जल्द पूरा करने का […]
रांची : एचइसी सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को डीएवी स्कूल, सेक्टर तीन में सरयू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों की मांग न्याय संगत है. भारी उद्योग मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के समक्ष सेवानिवृत्त कर्मियों की मांगों को रखेंगे और जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे.
सांसद ने कहा कि एरियर के मुद्दे को तीन बार संसद में उठा चुके हैं. जल्द ही संसद के माध्यम से इसका जवाब आनेवाला है. सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर एचइसी के सीएमडी से मिल कर वास्तविक एरियर की जानकारी प्राप्त करेंगे.
इसके बाद भारी उद्योग मंत्री से मिलकर निर्णय करायेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि रामटहल चौधरी व महेश पोद्दार के नेतृत्व में एचइसी मुख्यालय के समक्ष महाधरना का आयोजन किया जायेगा. इसकी तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी. बैठक में भाजपा युवा मोरचा के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य विनय जायसवाल, मधुवन यादव, मोती लाल चौधरी, रामजी प्रसाद, केएन सिंह, राम मनोहर सिंह सहित दर्जनों सेवानिवृत्त कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement