राज्य सरकार के हर हाथ के काम के नारे के तहत स्थानीय स्तर पर बढ़ई और कुशल मजदूरों को इस योजना से जोड़ना है. सभी विद्यालयों में बेंच-डेस्क की उपलब्धता 31 अक्तूबर तक सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. 31 अक्तूबर से 15 नवंबर तक जिला स्तरीय समिति में इस आशय का प्रमाण पत्र समर्पित करना होगा. विद्यालयों में उपलब्ध कराये गये बेंच-डेस्क का फोटोग्राफ भी जिला स्तरीय समिति को उपलब्ध कराना है. जिले में उपलब्ध सभी विद्यालयों का टैगिंग प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी और सीआरपी के बीच किया जायेगा.
Advertisement
खुशखबरी: स्कूलों में बेंच-डेस्क के लिए 141 करोड़ आवंटित
रांची: राज्य के सरकारी विद्यालयों में बेंच-डेस्क के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना ने जिलों को राशि भेज दी है. बेंच-डेस्क के क्रय पर 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसके लिए जिलों को फिलहाल पहली किस्त के रूप में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 141.60 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. जिला शिक्षा […]
रांची: राज्य के सरकारी विद्यालयों में बेंच-डेस्क के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना ने जिलों को राशि भेज दी है. बेंच-डेस्क के क्रय पर 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसके लिए जिलों को फिलहाल पहली किस्त के रूप में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 141.60 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं.
जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. जिला स्तर से यह राशि विद्यालय प्रबंध समिति काे ट्रांसफर की जायेगी. विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा बेंच-डेस्क का क्रय या निर्माण कराया जायेगा. खरीदे गये बेंच-डेस्क के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक को उपयोगिता प्रमाण पत्र मुहैया कराना होगा.
एक बेंच-डेस्क के लिए चार हजार रुपये निर्धारित
बेंच-डेस्क का प्रारूप व गुणवत्ता झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा तय किया गया है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि बेंच-डेस्क का निर्माण तय मापदंड के अनुरूप हो, इसे वो हर हाल में सुनिश्चित करायें. एक बेंच-डेस्क के लिए अधिकतम लागत चार हजार रुपये निर्धारित है. इसके लिए सभी जिलों में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वैसे विद्यालय जहां पहले से आवश्यकता अनुरूप बेंच-डेस्क है, वहां इसकी आपूर्ति नहीं करने को कहा गया है.
30 हजार स्कूलों में नहीं है बेंच-डेस्क
राज्य में लगभग 41 हजार प्राथमिक व मध्य विद्यालय है, जिसमें से लगभग 30 हजार स्कूल में बेंच-डेस्क नहीं है. इन स्कूलों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति के लिए राशि स्वीकृत किया है. राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार ने भी स्कूलों में बेंच-डेस्क के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है. उल्लेखनीय है कि बैठने की सुविधा नहीं होने के कारण बच्चों को पढ़ाई में भी काफी परेशानी होती है.
जिलों को उपलब्ध करायी गयी राशि का विवरण
जिला उपलब्ध राशि
हजारीबाग 10.11 करोड़
रामगढ़ 1.97 करोड़
कोडरमा 5.60 करोड़
चतरा 11.34 करोड़
बोकारो 6.84 करोड़
धनबाद 6.19 करोड़
गिरिडीह 12.38 करोड़
रांची 4.07 करोड़
खूंटी 1.81 करोड़
गुमला 4.57 करोड़
सिमडेगा .2.27 करोड़
लोहरदगा 1.98 करोड़
जिला उपलब्ध राशि
पूर्वी सिंहभूम 3.33 करोड़
पश्चिमी सिंहभूम 7.61 करोड़
सरायकेला 5.36 करोड़
देवघर 12.03 करोड़
दुमका 6.28 करोड़
जामताड़ा 3.34 करोड़
गोड्डा 8.01 करोड़
पाकुड़ 4.41 करोड़
साहेबगंज 2.42 करोड़
पलामू 11.15 करोड़
लातेहार 5.02 करोड़
गढ़वा 3.39 करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement