रामलखन सिंह यादव कॉलेज के कोर्स की जानकारी के लिए अब छात्रों को कॉलेज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कॉलेज की वेबसाइट पर सभी जानकारी अपलोड कर दी गयी है. वेबसाइट पर कौन सी क्लास कितने बजे शुरू होनी है, कितने बजे तक पढ़ाई होगी व क्लास कौन-कौन दिन है इसकी जानकारी आसानी से मिल जायेगी. एडमिशन की प्रक्रिया में अब फीस जमा करने के लिए भी बैंक में चालान लेकर खड़े होने की जरूरत नहीं है. कॉलेज की वेबसाइट पर ही ऑनलाइन फीस जमा किया जा सकता है.
Advertisement
छात्रों को एसएमएस से मिलेगी परीक्षा की जानकारी
रांची: यूजीसी ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालय को एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन करने का निर्देश दिया था, लेकिन रांची विवि ने उक्त प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की है. वहीं रांची विवि के ही रामलखन सिंह यादव कॉलेज ने ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कॉलेज की वेबसाइट पर छात्रों से संबंधित पूरी जानकारी मौजूद है. […]
रांची: यूजीसी ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालय को एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन करने का निर्देश दिया था, लेकिन रांची विवि ने उक्त प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की है. वहीं रांची विवि के ही रामलखन सिंह यादव कॉलेज ने ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कॉलेज की वेबसाइट पर छात्रों से संबंधित पूरी जानकारी मौजूद है. साथ ही कॉलेज अपने विद्यार्थियों को सभी सूचनाएं एसएमएस के माध्यम से देने की तैयारी कर रहा है.
कम संसाधन होते हुए भी रामलखन सिंह यादव कॉलेज ने सभी कॉलेजों को पीछे छोड़ दिया है. कॉलेज पूरी तरह से हाइटेक हो गया है. इसकी वेबसाइट पर कॉलेज से जुड़ी सारी जानकारी अपडेट है. यही नहीं सभी छात्रों को छोटी से छोटी सूचना एसएमएस से भेजने की तैयारी की जा रही है, जिसमें परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख, परीक्षा की तारीख, रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी तथा कॉलेज खुलने व छुट्टी की जानकारी शामिल है.
छात्रों को परेशानी न हो इसके लिए ऑनलाइन फीस जमा करने की व्यवस्था की गयी है. वेबसाइट को अपडेट कर दिया गया है, ताकि सारी जानकारी एक ही जगह पर मिल सके. प्रयास जारी है कि इससे भी बेहतर सुविधा छात्रों को दी जाये.
डॉ विजय बहादुर सिंह,प्रभारी प्राचार्य, रामलखन सिंह यादव कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement