27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदा ट्रैक्टर छोड़ने को लेकर थानेदार से भिड़े प्रदीप यादव

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छोड़ने को लेकर झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और गोड्डा के नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक गिरि के बीच विवाद हो गया है. विधायक का आरोप है कि थानेदार ने अमर्यादित व्यवहार किया, जबकि थानेदार का आरोप है कि विधायक ने वरदी उतरवाने की धमकी दी. पुलिस एसोसिएशन के […]

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छोड़ने को लेकर झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और गोड्डा के नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक गिरि के बीच विवाद हो गया है. विधायक का आरोप है कि थानेदार ने अमर्यादित व्यवहार किया, जबकि थानेदार का आरोप है कि विधायक ने वरदी उतरवाने की धमकी दी. पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से मिल कर विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की मांग की है. वहीं विधायक ने स्पीकर को पूरे मामले की जानकारी देते हुए थानेदार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने का आग्रह किया है.
विधायक का आरोप
थानेदार का व्यवहार अमर्यादित
रांची. स्पीकर को पत्र लिख कर विशेषाधिकार की सूचना देते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा है कि हमें लोगों ने बताया है कि थानेदार की कई शिकायतें हैं. कारोबारियों से अवैध पैसे की वसूली करते है़ं पैसा नहीं देनेवाले के खिलाफ केस की धमकी देते है़ं इसकी शिकायत मैंने सप्ताह भर पहले ही गोड्डा पुलिस अधीक्षक से भी की थी़ विधायक ने कहा कि ऐसे गलत लोगों से बात करना मैं उचित नहीं समझता हू़ं लेकिन बार-बार लोगों के आग्रह के बाद मैंने थानेदार से बात की़ हमने थानेदार से आग्रहपूर्वक कहा कि अवैध ट्रक को पकड़ने का काम मूलत: डीएमओ का है़ कुछ गलत होगा, तो डीएमओ एफआइआर करेगा़ इस पर थानेदार ने कहा कि थाना हमको चलाना है न कि आपको, कानून सिर्फ आप ही नहीं जानते है़ं श्री यादव ने स्पीकर से कहा कि थानेदार ने कहा कि हमने बड़े-बड़े विधायक देखा है़ कितना विधायक आया और गया़ मेरा कोई बाल बांका नहीं कर सका़ आपको जहां जाना है, जाइये़ विधायक श्री यादव ने कहा कि थानेदार ने एक अखबार में बयान भी दिया है कि विधायक जी बौखलाहट में लग रहे है़ं यह बयान भी एक जनप्रतिनिधि के विशेषाधिकार हनन का ठोस प्रमाण है़ ऐसा अशोभनीय और अमर्यादित वार्तालाप जनप्रतिनिधि के साथ करना लोकतंत्र के लिए दु:खद और शर्मशार करनेवाला है. विधायक ने मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की है़
एसोसिएशन का आरोप
विधायक ने कहा-वरदी उतरवा देंगे
रांची.अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छोड़ने के लिए पोड़ैयाहाट विधानसभा के विधायक प्रदीप यादव ने गोड्डा जिला के नगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक गिरि को धमकी दी. वरदी उतरवाने, निलंबित करवाने और विशेषाधिकार हनन का मामला उठाने की बात भी कही. इसे लेकर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने विधायक प्रदीप यादव की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और महामंत्री अक्षय कुमार राम ने 28 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा और विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की. उधर, इस घटना से दुखी थाना प्रभारी ने मामले की लिखित जानकारी गोड्डा के एसपी और संथाल परगना प्रमंडल के डीआइजी को दे दी है. एसोसिएशन के पत्र के मुताबिक घटना 27 अगस्त की है. सीनियर अफसरों के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा. पुलिस ने ट्रैक्टर पकड़ने की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी को दी. जिला खनन पदाधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रैक्टर (जेएच017के-2139) व उसके चालक के खिलाफ प्राथमिकी (कांड संख्या-197/2016) दर्ज की है. इसके बाद विधायक प्रदीप यादव ने पहले अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से ट्रैक्टर को छोड़ने का दबाव बनाया. बाद में विधायक ने खुद फोन करके थानेदार को धमकी दी. गोड्डा जिला से भगा देने की बात तक कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें