Advertisement
माताओं की आदर्श हैं संत मोनिका : बिशप
आस्था. मसीही विश्वासियों ने धूमधाम से मनाया संत मोनिका का पर्व रांची : बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने कहा कि संत मोनिका का पर्व सभी माताओं को समर्पित है़ वह एक पवित्र महिला थी़ं उनका विवाह एक गैर मसीही से हुआ था़ उनका पुत्र अगस्टीन भी गलत राह पर चलने लगा था़, पर उन्होंने अपने पारिवारिक […]
आस्था. मसीही विश्वासियों ने धूमधाम से मनाया संत मोनिका का पर्व
रांची : बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने कहा कि संत मोनिका का पर्व सभी माताओं को समर्पित है़ वह एक पवित्र महिला थी़ं उनका विवाह एक गैर मसीही से हुआ था़ उनका पुत्र अगस्टीन भी गलत राह पर चलने लगा था़, पर उन्होंने अपने पारिवारिक जीवन को एक बुलाहट व मिशन के रूप में लिया और अपने विश्वास व प्रार्थनाओं द्वारा अपने पति और पुत्र के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया़ अपने परिवार को एक खुशहाल परिवार बना लिया़
इसलिए कैथोलिक चर्च उन्हें माताओं के आदर्श के रूप में देखता है़ बिशप बिलुंग संत जोसेफ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे़
इससे पूर्व बिशप बिलुंग ने संत मोनिका के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. बढ़ई टोली की महिलाओं ने संत मोनिका का गीत प्रस्तुत किया. वहीं संत मरिया महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर थियोडोर टोप्पो ने शुरुआती प्रार्थना करायी़ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान नागपुर केर कोरा…, हाय रे परब बरेचा.., फूलों के घेरे हैं.., देशभक्ति गीत, नृत्य आदि प्रस्तुत किये़ गये कार्यक्रम का संचालन नीलम कुजूर व कुमकुम कुजूर ने किया़ सिस्टर डोरोथी कुल्लू, अलबिनुस तिग्गा व अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement