Advertisement
वरदी का रौब न दिखाइये, हम कुछ भी कर सकते हैं
आक्रोशित महिलाआें ने हाइकोर्ट की गाड़ी रोकी, समझाने पहुंची महिला पुलिस कर्मी से कहा रांची : दखल-दिहानी का नोटिस िमलने से नाराज होकर हरमू बाइपास रोड किशोरगंज चौक पर जाम कर रही महिलाओं ने हाईकोर्ट की एक गाड़ी को रोक लिया. गाड़ी किसी न्यायिक सेवा के अधिकारी थी, जिसे एक सिपाही चला रहा था. कार […]
आक्रोशित महिलाआें ने हाइकोर्ट की गाड़ी रोकी, समझाने पहुंची महिला पुलिस कर्मी से कहा
रांची : दखल-दिहानी का नोटिस िमलने से नाराज होकर हरमू बाइपास रोड किशोरगंज चौक पर जाम कर रही महिलाओं ने हाईकोर्ट की एक गाड़ी को रोक लिया. गाड़ी किसी न्यायिक सेवा के अधिकारी थी, जिसे एक सिपाही चला रहा था.
कार को जाम फंसा देख एक महिला पुलिस पदाधिकारी आक्रोशित महिला को समझाने लगी. लेकिन महिला आक्रोशित महिलाएं गाड़ी को जाने देने के लिए तैयार नहीं थी. आक्रोशित महिला ने महिला पुलिस कर्मी से उलझते हुए कहा, वरदी का रौब मत दिखाइये. हम डरने वाले नहीं है. परिवार सड़क पर आ गया है. हम कुछ भी कर सकते हैं. आप चली जाइये. हम किसी ने डरने वाले नहीं है. बाद में महिला पुलिस कर्मियों ने आक्रोशित महिला को पीछे धकेला, तब जाकर कार को जाम से बाहर निकाला गया.
आक्रोशित लोगों ने सीआरपीएफ के एक एंबुलेंस को कुछ देर के लिए रोक लिया था. जब स्थानीय लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझाया कि एंबुलेंस को नहीं रोकना चाहिए. तब एंबुलेंस को जाने दिया गया. जाम के दौरान किसी बाइक या साइकिल सवार व्यक्ति को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी गयी. सड़क जाम कर बैठी स्वर्ण जयंती नगर निवासी एक महिला कंचन चौधरी ने कहा मुझे घर खाली करने का नोटिस मिला है. हमलोग घर खाली करके कहां जायेंगे? इस स्थिति में हम अब कुछ भी करने को तैयार हैं.
जाम कर रहे लोगों की करायी गयी विडियोग्राफी : जाम करने वाले और हंगामा करने वाले लोगों की एसडीओ ने विडियोग्राफी भी करायी है. जाम करने वाले पुरुष लाठी- डंडा लेकर पहुंचे थे. विडियोग्राफी के आधार पर जाम करने और हंगामा करने वाले की पहचान की जा रही है, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement