Advertisement
इंजीनियरों व ठेकेदार को शो कॉज
रांची : पलामू से गढ़वा को जोड़नेवाले पुल के ढह जाने के मामले में इंजीनियरों व ठेकेदार को कारण बताअो नोटिस (शो कॉज) जारी किया गया है. ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव अरुण ने इंजीनियरों व ठेकेदार से तत्काल जवाब देने को कहा है. उन सारे इंजीनियरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जो इस पुल […]
रांची : पलामू से गढ़वा को जोड़नेवाले पुल के ढह जाने के मामले में इंजीनियरों व ठेकेदार को कारण बताअो नोटिस (शो कॉज) जारी किया गया है. ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव अरुण ने इंजीनियरों व ठेकेदार से तत्काल जवाब देने को कहा है. उन सारे इंजीनियरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जो इस पुल के निर्माण के दौरान वहां रहे हैं.
पुल का निर्माण 2008 में मधु कोड़ा सरकार के समय शुरू हुआ था. बाद में पुल अधूरा रह गया. ऐसे में 2015 में इस अधूरे पुल के दो पीलर व एप्रोच रोड का निर्माण कराया गया.
इसका काम बिहार की कलकी कंस्ट्रक्शन को दिया गया था. 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि इस पुल के निर्माण में लगी है. ऐसे में विभाग ने 2008 व इसके बाद (जब तक पुल का काम चला) वहां कार्यरत कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को जवाब देने को कहा है. 2015 में वहां रहे अभियंताअों से भी जवाब मांगा गया है.
उनके जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. विभागीय अफसरों के मुताबिक, नदी के जल स्तर में कमी नहीं हुई है. ऐसे में जांच में दिक्कत हो रही है. पानी कम होने पर पुल ढहने के वास्तविक कारणों का पता ठीक से चल सकेगा. विशेषज्ञ अभी जांच नहीं कर पा रहे हैं. जैसे ही पानी कम होगा, विशेषज्ञ इसकी जांच की फाइनल रिपोर्ट देंगे. इसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
पेटी पर काम दिया गया था
जांच में पता चला है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने यह काम पेटी पर दे दिया था. ऐसे में यह हो सकता है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के मुताबिक नहीं हुआ हो. इस मामले की गंभीरता से जांच करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement