मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास विजन की कमी है. केवल बयानबाजी करते हैं. जब सीएम बने थे, तो कहा था कि छह माह में झारखंड में बिजली संकट दूर कर देंगे. अब कहते हैं 2018 तक झारखंड में पावर कट होगा. झारखंड से व्यापारी पलायन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में जाकर रोड शो करते हैं. कोई पूंजी निवेश करने को यहां तैयार नहीं है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के सवाल पर कहा कि भाजपा की कथनी एवं करनी में अंतर है. कई गंभीर मामलों में फंसने के बावजूद भाजपा ताला मरांडी पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पायी. इस दौरान पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो भी मौजूद थे.
Advertisement
हेमंत सोरेन ने कहा, भाजपा सहित कई दलों के विधायक हमारे संपर्क में
धनबाद: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सीएनटी, एसपीटी को लेकर भाजपा सहित कई दलों के विधायक उनके संपर्क में हैं. दावा किया कि भाजपा के 17 विधायक पार्टी के खिलाफ हैं. विधायकों का नाम पूछने पर कहा कि समय आने पर सब खुलासा हो जायेगा. किसी भी कीमत पर सीएनटी, एसपीटी में […]
धनबाद: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सीएनटी, एसपीटी को लेकर भाजपा सहित कई दलों के विधायक उनके संपर्क में हैं. दावा किया कि भाजपा के 17 विधायक पार्टी के खिलाफ हैं. विधायकों का नाम पूछने पर कहा कि समय आने पर सब खुलासा हो जायेगा. किसी भी कीमत पर सीएनटी, एसपीटी में संशोधन नहीं होने देंगे.
इलेक्टेड नहीं, नोमिनेटेड मुख्यमंत्री हैं रघुवर दास
श्री सोरेन ने कहा है िक रघुवर दास इलेक्टेड नहीं बल्कि नोमिनेटेड सीएम हैं. इनका रिमोट दिल्ली में भाजपा के आला नेताओं के पास है. सोमवार को धनबाद परिसदन में पत्रकारों से श्री सोरेन ने कहा कि रघुवर दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सीएम नोमिनेट किया है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास विजन की कमी है. केवल बयानबाजी करते हैं. जब सीएम बने थे, तो कहा था कि छह माह में झारखंड में बिजली संकट दूर कर देंगे. अब कहते हैं 2018 तक झारखंड में पावर कट होगा. झारखंड से व्यापारी पलायन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में जाकर रोड शो करते हैं. कोई पूंजी निवेश करने को यहां तैयार नहीं है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के सवाल पर कहा कि भाजपा की कथनी एवं करनी में अंतर है. कई गंभीर मामलों में फंसने के बावजूद भाजपा ताला मरांडी पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पायी. इस दौरान पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement