बाद में जेवीएम, कांग्रेस और जदयू के नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिल कर राज्यसभा चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत की थी. साथ ही ऑडियो-वीडियो की सीडी भी सौंपी थी. आरोप लगाया था कि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित किया गया है. उन्होंने मांग की थी कि मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता ने विधायक को मैनेज करने का काम किया, इसलिए राज्यसभा चुनाव को रद्द किया जाये.
Advertisement
राज्यसभा चुनाव सीडी प्रकरण: अनुराग गुप्ता से आयोग ने मांगा जवाब
रांची: राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मैनेज करने की शिकायत पर चुनाव आयोग ने स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता से जवाब मांगा है. आयोग ने इससे संबंधित पत्र सरकार को भेजा है. गृह विभाग ने पत्र को पुलिस मुख्यालय भेज दिया है. आयोग ने एडीजी से पूछा कि है कि […]
रांची: राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मैनेज करने की शिकायत पर चुनाव आयोग ने स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता से जवाब मांगा है. आयोग ने इससे संबंधित पत्र सरकार को भेजा है. गृह विभाग ने पत्र को पुलिस मुख्यालय भेज दिया है. आयोग ने एडीजी से पूछा कि है कि आप पर जो आरोप लगाये गये हैं, उस बाबत क्या कहना है? एडीजी को 12 अगस्त तक पत्र का जवाब देना है.
विपक्ष ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत : 11 जून को हुए राज्यसभा चुनाव के बाद 15 जुलाई को जेवीएम के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कांफ्रेंस कर ऑडियो-वीडियो सीडी जारी की थी. उसमें श्री मरांडी ने आरोप लगाया था कि राज्यसभा चुनाव में पैसे का खेल हुआ है. विधायकों को खरीदा गया है. उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement