बेड़ो:शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने गुरुवार को बेड़ो प्रखंड के विद्यालयों का अौचक निरीक्षण किया. इसके बाद प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के विद्यालयों के साथ-साथ विकास कार्यों की जानकारी ली. मंत्री ने पद्मश्री सिमोन उरांव से आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान श्री उरांव ने कहा कि जीविका की खेती शिक्षा है.
यह सुधर जायेगी, तो सब ठीक हो जायेगा. इसके बाद मंत्री ने लापुंग के सरसा स्थित साईं मंदिर में पूजा-अर्चना की. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कक्षा से लेकर रसोई तक का जायजा लिया. छात्राअों से पढ़ाई, टैबलेट सहित सारी सुविधाएं यहां तक कि भोजन के संबंध में पूछताछ की. छात्राओं की कॉपी भी देखी. किचन में तैयार हो रहे भोजन को देखा. रसोइया से सप्ताह भर का मेन्यू पूछा, लेकिन वह नहीं बता पायी.
निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से क्लास रूटीन के बारे में पूछने पर वे भी सही जवाब नहीं दे पाये. इस पर मंत्री ने वार्डन पूनम गुड़िया को सख्त निर्देश दिया कि सभी खामियों को शीघ्र दूर करें. इसके बाद मंत्री आरसी मध्य विद्यालय हरिहरपुर जामटोली पहुंचीं. यहां विद्यालय परिसर स्थित गड्ढा भरने व चापाकल के समीप फैली गंदगी हटवाने का निर्देश शिक्षक व मुखिया सुनील कच्छप को दिया. हरिहरपुर जामटोली पंचायत के खुले में शौच से मुक्त होने पर मंत्री ने मुखिया को बधाई भी दी. इसके बाद मंत्री सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचीं. विद्यालय के सचिव वाणी कुमार राय, प्रधानाध्यापक चितरंजन सिंह से सप्ताह में एक दिन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आसपास के सरकारी विद्यालयों के बच्चों को सांस्कारिक शिक्षा देने का आग्रह किया. इस दौरान मंत्री के पीए अभय कुमार सिन्हा, बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा, कल्याण पदाधिकारी कर्ण प्रसाद, भाजपा कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.