21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन संवाद केंद्र की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, सरकारी जमीन से लाइन होटल हटाने का निर्देश

रांची: मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दुमका के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पास सरकारी जमीन पर कब्जा कर लाइन होटल बनाने का मामला आया. बताया गया कि इस होटल में शराब की बिक्री होती है. शराब के नशे में धुत्त लोग आये दिन स्कूली छात्राओं के साथ गलत व्यवहार करते हैं. […]

रांची: मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दुमका के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पास सरकारी जमीन पर कब्जा कर लाइन होटल बनाने का मामला आया. बताया गया कि इस होटल में शराब की बिक्री होती है. शराब के नशे में धुत्त लोग आये दिन स्कूली छात्राओं के साथ गलत व्यवहार करते हैं. इस पर मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने 15 दिन के अंदर उक्त लाइन होटल को हटाने का निर्देश दिया. श्री वर्णवाल ने कुल 10 शिकायतें सुनीं.
श्री वर्णवाल ने इस सप्ताह मामलों के निष्पादन में फिसड्डी रहे हजारीबाग, चतरा व पूर्वी सिंहभूम जिले के नोडल ऑफिसर को फटकार लगायी. साथ ही एक हफ्ता के अंदर संबंधित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. शिकायतकर्ता ने बताया कि हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड परिसर के अंदर चेडरा कन्या सरकारी विद्यालय में एक से पांच क्लास में एक भी छात्रा नहीं आती है. वहीं शिक्षक छात्राओं की हाजिरी दिखा कर सरकारी सुविधा ले रहे हैं. श्री वर्णवाल ने इसकी जांच कराने का निर्देश दिया़ जांच में आरोप सही पाये जाने पर बीइओ को निलंबित करने का आदेश दिया.
एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे पदाधिकारी
पाकुड़ जिले से संबंधित पेंशन के मामले में नोडल ऑफिसर व कार्यपालक पदाधिकारी एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखे. इस पर श्री वर्णवाल ने नोडल ऑफिसर को जवाबदेही सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि जनता के मामले दो विभागों के बीच दम न तोडें. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर इस मामले पर जवाब मांगा. वहीं चतरा जिले में मनरेगा में फर्जी तरीके से मजदूर की उपस्थिति दिखा कर राशि की निकासी का मामला आया. श्री वर्णवाल ने नोडल ऑफिस को निर्देश दिया कि शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन दें. वहीं पूर्वी सिंहभूम के बिष्टुपुर थाने से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए मोहम्मद इशाक खान की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को पेंशन का लाभ नहीं मिलने का मामला भी आया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें