11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैसलों व जनभावना में अंतर : सुदेश

जमशेदपुर: सरकार द्वारा लिये जा रहे फैसले व जनआकांक्षाओं के बीच काफी अंतर है. इस अंतर को मिटाने के लिए हम विरोध कर रहे हैं. आगे भी करते रहेंगे. सरकार में रहने की वजह से अपनी और राज्य की अपेक्षाओं को सरकार तक न पहुंचाया जाये, ऐसा संभव नहीं है. हम अपनी और जनता की […]

जमशेदपुर: सरकार द्वारा लिये जा रहे फैसले व जनआकांक्षाओं के बीच काफी अंतर है. इस अंतर को मिटाने के लिए हम विरोध कर रहे हैं. आगे भी करते रहेंगे. सरकार में रहने की वजह से अपनी और राज्य की अपेक्षाओं को सरकार तक न पहुंचाया जाये, ऐसा संभव नहीं है. हम अपनी और जनता की आवाज उठाते रहेंगे. उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहीं. श्री महतो सोमवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

श्री महतो ने कहा कि हमने स्थानीयता को लेकर पहली बार पार्टी में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया है. इसके लिए हम जनता के बीच जा रहे हैं. 15 नवंबर तक पहले चरण में जनजागरण और जनता के साथ मिलकर उनकी आकांक्षाओं को जानने का प्रयास करेंगे, जिसके आधार पर हम राज्य सरकार को सचेत करेंगे. यह हमारा राजनीतिक दायित्व भी है.

स्थानीयता पर राजनीति से झारखंडी मनोभावना आहत : उधर, सिदगोड़ा टाउन हॉल में सुदेश महतो ने कहा कि स्थानीयता का मुद्दा झारखंड के मूलवासियों की पहचान का मुद्दा है़ ऐसे में कुछ पार्टियां इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर झारखंडियों की मनोभावना को ठेस पहुंचा रही हैं. वे आजसू द्वारा चलाये जा रहे जन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे़ नौ अगस्त को दुमका में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो आदिवासी दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे. साथ ही संथाल परगना प्रमंडल में जन की बात कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
स्थानीय नीति झारखंड विरोधी
सुदेश महतो ने कहा कि जो स्थानीय नीति तय की गयी वह अलग राज्य के सपने के विरुद्ध है. इस नीति से झारखंड के लोगों की ही उपेक्षा हो रही है. इसके लिए हमलोग संघर्ष कर रहे हैं. इसका परिणाम क्या होगा, इस पर उन्होंने कहा कि जब अलग राज्य का आंदोलन हुआ तब यह नहीं सोचा था कि अलग राज्य मिल ही जायेगा, उसी तरह का यह आंदोलन जो सतत प्रक्रिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें