Advertisement
फर्नीचर डिजाइनिंग उभरता हुआ करियर
रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आइआइसीसी के निदेशक महबूब आलम व एनआइबीएम के निदेशक एमके गुप्ता ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. महबूब आलम ने बताया कि इंटीरियर डेकोरेशन से जुड़ा फर्नीचर डिजाइनिंग आज के समय में उभरता हुआ करियर है. कुशल […]
रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आइआइसीसी के निदेशक महबूब आलम व एनआइबीएम के निदेशक एमके गुप्ता ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. महबूब आलम ने बताया कि इंटीरियर डेकोरेशन से जुड़ा फर्नीचर डिजाइनिंग आज के समय में उभरता हुआ करियर है.
कुशल फर्नीचर डिजाइनरों की मांग लगातार बढ़ रही है. डिजाइनिंग पाठ्यक्रम के तहत लकड़ी, प्लास्टिक तथा स्टील के आकर्षक फर्नीचर बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग में चार वर्षीय तथा दो वर्षीय फर्नीचर डिजाइनिंग पाठ्यक्रम उपलब्ध है.
एमके गुप्ता ने बताया कि आइबीपीएस पीओ 2016 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. अंतिम तिथि 13 अगस्त है. इसकी परीक्षा 16, 22, 23 अक्तूबर को आयोजित की जायेगी. परिणाम निकलने के बाद मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार होगा. प्रारंभिक परीक्षा में सौ प्रश्न व मुख्य परीक्षा में दो सौ प्रश्न होंगे. उक्त प्रश्न नये पैटर्न पर आधारित होंगे. प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग निर्धारित समय में ही उत्तर देना होगा. एसएससी व रेलवे के लिए सामान्य अध्ययन, सामान्य ज्ञान और अंकगणित पर विशेष ध्यान दें. पिछले दस वर्ष के पूछे गये प्रश्नों के प्रैक्टिस सेट से अभ्यास करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement