11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी: सर्वर डाउन होने से जमीन और फ्लैट का नहीं हो रहा है निबंधन, दो दिनों से बंद है इ-स्टांप रजिस्ट्री

रांची: रजिस्ट्री अॉफिस का सर्वर डाउन होने से इ-स्टांप आधारित रजिस्ट्री नहीं हो रही है. सोमवार और मंगलवार दोनों दिन यहां इ-स्टांप से एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई. केवल मैनुअल रजिस्ट्री ही हुई. ऐसे मे रजिस्ट्री कराने आये लोगों को लौटना पड़ा. वहीं सरकार को राजस्व की बड़ी क्षति हो रही है. सोमवार को बड़ी […]

रांची: रजिस्ट्री अॉफिस का सर्वर डाउन होने से इ-स्टांप आधारित रजिस्ट्री नहीं हो रही है. सोमवार और मंगलवार दोनों दिन यहां इ-स्टांप से एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई. केवल मैनुअल रजिस्ट्री ही हुई. ऐसे मे रजिस्ट्री कराने आये लोगों को लौटना पड़ा. वहीं सरकार को राजस्व की बड़ी क्षति हो रही है.
सोमवार को बड़ी संख्या में लोग यहां रजिस्ट्री कराने पहुंचे हुए थे. वे शाम तक रजिस्ट्री के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन सर्वर काम नहीं कर रहा था. लोगो को बताया गया कि मंगलवार तक स्थिति सुधर जायेगी, लेकिन दूसरे दिन भी स्थिति नहीं सुधरी.
कन्फर्म कराना पड़ता है इ-स्टांप को
जानकारी के मुताबिक इ-स्टांप से रजिस्ट्री कराने की स्थिति में निबंधन कार्यालय स्टांप को कन्फर्म कराता है. जिस बैंक से इ-स्टांप खरीदा होता है, उससे अॉनलाइन कन्फर्म कराता है कि स्टांप सही है या नहीं. वहां से स्टांप के सही होने की पुष्टि होने पर ही रजिस्ट्री होती है. सर्वर डाउन होने की वजह से इ-स्टांप की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पा रही है.
अव्यवस्था
ज्यादातर इ-स्टांप से ही होती है रजिस्ट्री
संपत्ति की ज्यादातर रजिस्ट्री इ-स्टांप से ही होती है. कुछ ही फीसदी रजिस्ट्री मैनुअल हो रही है. मैनुअल में गड़बड़ी की संभावना के मद्देनजर इ-स्टांप को ज्यादा बढ़ावा भी दिया जा रहा है. कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसमें मैनुअल खरीदने पर फरजी स्टांप पेपर मिल जाता है. इस तरह की घटनाअों से बचने के लिए इ-स्टांप सिस्टम पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है.
दस्तावेज के बैकअप लाने पर काम जारी
राज्य भर के रजिस्ट्री अॉफिस के कंप्यूटर से गायब दस्तावेज का बैकअप लाने पर तेजी से काम किया जा रहा है. इसमें संबंधित विभाग के कर्मी लगे हुए हैं. वहीं विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है. वर्ष 2008 से लेकर अब तक के गायब डीड के बैक अप प्राप्त करने के लिए सारी संभावनाएं देखी जा रही हैं. काम में लगे लोगों का कहना है कि जब सारे डीड का कंप्यूटरीकरण हो रहा था, तो उस समय इसकी सीडी तैयार की गयी थी. सीडी की तलाश की जा रही थी. सूत्रों का कहना है कि इसी सीडी के माध्यम से बैकअप वापस हासिल किया जा सकेगा. पर इसमें कुछ समय लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें