रांची: रिम्स के नियोनेटल वार्ड में एएनएम नर्सो की सेवा देने के विरोध में मंगलवार को अनुबंध नर्सो ने निदेशक एवं मेट्रान कार्यालय के सामने हंगामा किया. अनुबंध नर्सो ने सुबह साढ़े दस बजे प्रदर्शन शुरू किया. नर्सो ने रिम्स प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर एएनएम नर्सो को हटाने की मांग की. अनुबंध नर्सो ने तीन घंटे तक हंगामा किया. नर्सो के प्रदर्शन से मरीजों की चिकित्सा सेवा पर असर पड़ा.
नियोनेटल वार्ड के सामने प्रदर्शन
निदेशक व मेट्रान कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने के बाद अनुबंध नर्सो ने नियोनेटल वार्ड के सामने भी हंगामा किया. एसोसिएशन की अध्यक्ष निशा के नेतृत्व में अनुबंध नर्स नियोनेटल यूनिट के सामने गयी और वहां मरीजों के परिजनों को कहा कि आपके बच्चों की देखभाल अनट्रेंड नर्स कर रही हैं.