राष्ट्रीय पार्टी से जुड़े होने का भी दिखाया धौंस, काले शीशे लगी कार में बैठे थे युवक-युवती पुलिस को हुआ शक
रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी प्लाजा के समीप शनिवार के दिन करीब 2: 30 बजे एक एक्सयूभी कार में युवक- युवती सवार थे. कार का शीशा काला था. जब पुलिस को संदेह हुआ, तब वह कार के समीप पहुंची और युवक- युवती को कार का शीशा नीचे करने और बाहर निकलने के लिए कहा.
युवक ने कार से बाहर आने से इनकार कर दिया. जब पुलिस वाले जिद पर अड़ गये, तब युवक कार से बाहर आया और खुद को एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी से जुड़ा बता कर धौंस जमाने लगा. युवक ने पुलिस को धमकाते हुए कहा-पहचानते नहीं हो, मैं तुम्हारी वरदी उतरवा दूंगा. युवक के रौब को देखते हुए पुलिस वाले पीछे हट गये. बाद में उक्त युवक वहां से कार लेकर निकल गया. मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय सिंह का कहना है कि मुझे ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है. थाना में इससे संबंधित शिकायत भी किसी ने नहीं की है.