11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

111 दिनों में बिना हेलमेट के 4704 पकड़ाय

रांची : ट्रैफिक पुलिस लोगों को सुधारने के लिए लगभग हर दिन अभियान चलाती है़ लोग ट्रैफिक नियम का उल्लंघन न करें, इसके लिए अभियान चलाया जाता है़ फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है़ं अप्रैल, मई, जून व जुलाई (20 जुलाई तक) चार माह अर्थात 111 दिन में ट्रैफिक पुलिस ने […]

रांची : ट्रैफिक पुलिस लोगों को सुधारने के लिए लगभग हर दिन अभियान चलाती है़ लोग ट्रैफिक नियम का उल्लंघन न करें, इसके लिए अभियान चलाया जाता है़ फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है़ं

अप्रैल, मई, जून व जुलाई (20 जुलाई तक) चार माह अर्थात 111 दिन में ट्रैफिक पुलिस ने केवल बिना हेलमेट 4704 वाहन चलाकों को पकड़ा़ इस प्रकार एक दिन में 43 वाहन चालक बिना हेलमेट के पकड़े गये. ऐसे वाहन चालकों से 44़,26,700 रुपये जुर्माना वसूला गया. बिना हेलमेट के पकड़े गये वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना ट्रैफिक के हर नियम के उल्लंघन करने के मद में सबसे अधिक है़
जागरूक करने के हर संभव प्रयास कर रही ट्रैफिक पुिलस : इस सबंध में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने बताया िक लोगों को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस
हर संभव प्रयास कर रही है़ कई बार देखा गया है कि बिना हेलमेट के चलने वाले युवा दुर्घटना में काल के गाल में समा रहे हैं, फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है़ं लोगों मेें सिविक सेंस आ जाये, तो यायायात काफी सुगम हो जायेगा़
न यमराज की धमकी काम आयी न नारद मुनि की सीख
बिना हेलमेट पकड़े गये 4704 लोगों से ट्रैिफक पुलिस ने वसूले 4,23,360 रुपये
ट्रैफिक पुलिस ने चार माह (20 जुलाई तक) में वसूले 44़ 26 लाख रुपये
माह वसूली बिना हेलमेट
अप्रैल 10,91,370 1073
मई 12, 56,430 1121
जून 16, 70,000 1871
जुलाई 4,08,900 539
यमराज की धमकी के बाद अब नारद मुनि राजधानीवािसयों को यातायात के नियम सिखा रहे हैं, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं हैं. शुक्रवार को भी यातायात पुलिस ने राइज-अप संस्था के साथ मिलकर ‘प्रयास सड़क सुरक्षा’ के नाम से जागरूकता अभियान चलाया. अिभयान मेन रोड अलबर्ट एक्का चौक पर चलाया गया. इसमें नारद मुनि के वेश धरे युवक ने लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी. लोग को ट्रैफिक नियम की जानकारी से संबंधित पंपलेट भी बांटा गया.
एक घंटे तक चले इस अभियान में खासकर बिना हेलमेट वाहन चलानेवाले युवक व युवतियों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो, कोतवाली ट्रैफिक थाना रामदेव रवि सहित कई पुलिसकर्मी और राइज अप संस्था के सदस्य शामिल थे. गौरतलब है कि इससे पहले ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान में यमराज का वेश धर कर संस्था के सदस्यों ने लोगों को यातायात के िनयम मानने की अपील की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें