रांची : जैप वन के पास स्थित एक गर्ल्स स्कूल के मोड़ पर शुक्रवार दोपहर करीब घंटे भर जाम लग गया. इस जाम को हटाने में वहा तैनात पुिलसकर्मी भी बेबस नजर आये. जाम दोपहर 2.30 बजे लगा, जिसे सामान्य होने में दोपहर के 3.30 बज गये.
Advertisement
जैप वन के पास घंटे भर जाम, पुलिस भी दिखी बेबस
रांची : जैप वन के पास स्थित एक गर्ल्स स्कूल के मोड़ पर शुक्रवार दोपहर करीब घंटे भर जाम लग गया. इस जाम को हटाने में वहा तैनात पुिलसकर्मी भी बेबस नजर आये. जाम दोपहर 2.30 बजे लगा, जिसे सामान्य होने में दोपहर के 3.30 बज गये. जैप वन के समीप चौक से होकर नेपाल […]
जैप वन के समीप चौक से होकर नेपाल हाउस, कुसई कॉलोनी व डोरंडा-नामकुम रोड में वाहन जाते
हैं. शुक्रवार दोपहर इस मोड़ पर कई कारें खड़ी की गयी थीं और उनके चालक कहीं चले गये थे,
जिसकी वजह से जाम लग गया. इस जाम में कई स्कूल बसें भी फंस गयीं. लगभग आधा घंटा जाम लगे होने के बाद
एक पुलिसकर्मी ने जाम हटाने प्रयास किया. लेकिन स्कूल बस, पेट्रोल टैंकर, ऑटो वालों ने अपने वाहन इस तरह खड़े किये थे कि उस पुलिसकर्मी ने भी हार मान लिया. उसी समय स्कूल की छूट्टी हो गयी. अभिभावकों अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल के गेट की ओर बढ़ने लगे, जिससे जाम बढ़ता गया. बाद में ओवरब्रिज व मत्स्य विभाग के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस वहां पहुंचे. लगभग एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement