रांची: गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज की शासी निकाय की बैठक में वर्ष 2013- 14 के लिए 2,16,89,396 रुपये का बजट पारित किया गया.
प्राचार्य रेव्ह मनमसीह एक्का ने बताया कि ज्यादातर फंड महिला छात्रावास, पुरुष छात्रवास व स्टाफ क्वार्टर के विस्तारीकरण के लिए है. इसके अतिरिक्त एक बड़ी राशि पुस्तकालय पर भी खर्च की जायेगी. गोविंदपुर में कार्यरत रेव्ह मार्शल केरकेट्टा अगले शैक्षणिक सत्र से फैकल्टी में शामिल होंगे. उच्चतर अध्ययन में मदद देने के लिए जीइएल चर्च द्वारा स्कॉलरशिप फंड बनाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि बैचलर ऑफ डिविनिटी (बीडी) कोर्स शुरू करने के लिए जरूरी शर्तों को यथाशीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. बैचलर ऑफ थियोलॉजी (बीटीएच) की पढ़ाई वर्ष 2017 तक ही होगी. बैठक की अध्यक्षता मोडरेटर बिशप डॉ नेलसन लकड़ा ने की. इसमें बिशप जोहन डांग, बिशप अमृत जय एक्का, बिशप याकूब सोरेंग, बिशप जेएम तोपनो, सुहावन होरो, शीला लकड़ा व अन्य मौजूद थे.