13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम का फरजी हस्ताक्षर करने का मामला: बोकारो के स्वराज व शुभेंदु गिरफ्तार

रांची: सीबीआइ ने एक पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जाली हस्ताक्षर करने को लेकर पंडित स्वराज राय और शुभेंदु कुमार वर्मन को बोकारो से गिरफ्तार किया है. दोनों को 27 जुलाई तक के लिए सीबीआइ की हिरासत में भेज दिया गया है. क्या है मामला : सीबीआइ ने 19 जुलाई को प्रधानमंत्री के जाली […]

रांची: सीबीआइ ने एक पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जाली हस्ताक्षर करने को लेकर पंडित स्वराज राय और शुभेंदु कुमार वर्मन को बोकारो से गिरफ्तार किया है. दोनों को 27 जुलाई तक के लिए सीबीआइ की हिरासत में भेज दिया गया है.
क्या है मामला : सीबीआइ ने 19 जुलाई को प्रधानमंत्री के जाली हस्ताक्षर से पत्र बना कर जालसाजी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें कहा गया था कि पंडित स्वराज राय ने प्रधानमंत्री का फरजी हस्ताक्षर कर एक पत्र बनाया. इस पत्र में यह लिखा कि प्रधानमंत्री ने उसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया है.

मामले में सीबीआइ ने 19 जुलाई को आरोपी के बोकारो स्टील सिटी और विष्णुपुर, बांकुडा जिला (पश्चिम बंगाल) के ठिकानों पर छापामारी की थी. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में जाली दस्तावेज और प्रधानमंत्री के हस्ताक्षरों की जालसाजी से जुड़े सामान मिले थे. पत्र मई 2015 में लिखे गये थे. इसके बाद से मामले की जांच शुरू की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें