13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीपीओ आवास समेत पांच जगहों पर रूपेश को पीटा गया

रांची: बुंडू के आदर्श नगर निवासी 17 वर्षीय रूपेश स्वांसी को पुलिसवालों ने पांच जगहों पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की थी. सीआइडी द्वारा किये गये अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया है कि रूपेश स्वांसी को दशम फॉल थाना, राहे थाना, बुंडू एसडीपीओ का कार्यालय व आवास और जहां से हथियार बरामद करने […]

रांची: बुंडू के आदर्श नगर निवासी 17 वर्षीय रूपेश स्वांसी को पुलिसवालों ने पांच जगहों पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की थी. सीआइडी द्वारा किये गये अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया है कि रूपेश स्वांसी को दशम फॉल थाना, राहे थाना, बुंडू एसडीपीओ का कार्यालय व आवास और जहां से हथियार बरामद करने के लिए गड्ढा खोदा गया था, वहां पर ले जाया गया था. हथियार बरामद कराने के लिए इन पांच जगहों पर उसके साथ मारपीट की गयी.
पिटाई से रूपेश स्वांसी की तबीयत बिगड़ने लगी थी, लेकिन पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. पुलिस के अधिकारी उसकी खराब स्थिति को बहाना समझते रहे और धीरे-धीरे रूपेश स्वांसी मरनासन्न स्थिति में पहुंच गया. तब आनन-फानन में उसे पहले रांची सदर अस्पताल ओर फिर रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रूपेश स्वांसी के साथ मारपीट करनेवालों में बुंडू के एसडीपीओ पवन कुमार, दशम फॉल थाना प्रभारी पंकज तिवारी, राहे थाना प्रभारी अशोक प्रसाद और एसडीपीओ के बॉडीगार्ड रितेश शामिल थे.
सीआइडी एसपी ने आइजी को सौंपी रिपोर्ट
सीआइडी के एसपी अमोल वेणुकांत होमकर ने गुरुवार को अपनी सुपरविजन रिपोर्ट आइजी संपत मीणा को सौंप दी है. रिपोर्ट में अनुसंधान में अब तक मिले तथ्यों का जिक्र किया गया है. सीआइडी के एडीजी अजय कुमार सिंह अभी अवकाश पर हैं. उनके लौटने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. अदालत में चार्जशीट दाखिल करने पर फैसला लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें